इलेक्ट्रिक कार मार्केट की लीडर Tata Motors ने अभी हाल ही में अपनी Nexon के नए मॉडल को लॉन्च किया है, ये कार नए फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के साथ आ रही है। अभी आपको कार के सभी फीचर्स की जानकारी दी जाने वाली है, इसके साथ जानेंगे इसकी एक्स-शोरूम कीमत। चलिए विस्तार से जानते हैं क्या खास है नेक्सॉन इलेक्ट्रिक के नए मॉडल में।
14 सितम्बर को आधिकारिक तौर पर भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में दस्तक देने वाली Tata Nexon EV को 14.74 – 19.94 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत में खरीद सकते हैं। इसके साथ कंपनी कुछ शानदार ऑफर्स भी पेश कर रही है, जो जाहिर तौर पर आपके लिए होने वाले हैं। CCS-II चार्जिंग के साथ नेक्सॉन इलेक्ट्रिक को कम से कम समय में चार्ज किया जा सकता है।
कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक Nexon EV को Ac Charging के साथ 6 घंटे में चार्ज किया जा सकता है, जबकि फ़ास्ट चार्जिंग के साथ इसे मात्र एक घंटे में चार्ज किया जा सकता है। कार में 142.68bhp की पावर जेनरेट करने की ताकत है, इसके साथ ये 215Nm का टॉर्क भी पैदा कर रहा है। 40.5 kWh की Lithium Ion बैटरी बेहतर बैकअप के साथ आ रही है, इसके साथ वारंटी भी मिल रही है।
ये भी पढ़ें: 587 लीटर बूटस्पेस के साथ आने वाली ये कार हुई 1.29 लाख रुपये सस्ती, जानिए नई कीमत
कार के अन्य फीचर को देखें तो इसके फ्रंट में Independent MacPherson strut with coil spring और रियर में Twist beam with dual path Strut सस्पेंशन दिया गया है, कार की इलेक्ट्रिक स्टीयरिंग को टिल्ट और टेलीस्कोपिक वे में एडजस्ट किया जा सकता है। सेफ्टी के लिए फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक दिया गया है।
3994mm लंबाई, 1811mm चौड़ाई, 1616mm ऊंचाई, 2498mm लंबा व्हीलबेस, 190mm ग्राउंडक्लीयरेन्स के साथ कार का डायमेंशन काफी हदतक पहले की ही तरह है। 350 लीटर का बूटस्पेस लगेज रखने में काफी काम आने वाला है। स्मार्ट फीचर्स के तौर पर कार में Air Quality Control, Accessory Power Outlet, Trunk Light, Rear Reading Lamp, Rear Seat Centre Arm Rest और Height Adjustable Front Seat Belts जैसी खूबियां मिल जाती हैं।
कुछ सेफ्टी फीचर्स देखें तो नेक्सॉन इलेक्ट्रिक में Seat Belt Warning, Door Ajar Warning,Traction Control, Tyre Pressure Monitor और Electronic Stability Control की सुविधा मिल रही है। नजदीकी टाटा मोटर्स के शोरूम से कार को बुक किया जा सकता है।
Latest posts:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी