Hyundai Exter के इन वेरिएंट्स की मांग सबसे ज्यादा, लेकिन डिलीवरी का करना…

exter

10 जुलाई, 2023 को Hyundai India ने 6 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर अपनी Exter माइक्रो एसयूवी को लॉन्च किया है। भारतीय बाजार में Hyundia Exter कुल सात वेरिएंट्स जिनमें – EX, EX(O), S, S(O), SX, SX(O) और SX(O) कनेक्ट में उपलब्ध है। भारतीय ग्राहकों के बीच हाल ही में लॉन्च की गई ये एसयूवी लोकप्रियता हासिल कर रही है। पूरे देश में यह 32 सप्ताह तक के वेटिंग पीरियड तक चली गई है। तो आइए, इसके बारे में पूरी डिटेल जान लेते हैं।

Hyundai की मानें तो लगभग 75 प्रतिशत ग्राहक सनरूफ फीचर वाली एक्सटर को सेलेक्ट कर रहे हैं। वहीं एक्सटर के तीनों वेरिएंट सनरूफ फीचर के साथ उपलब्ध हैं। साथ ही ये एसएक्स, एसएक्स (ओ), और एसएक्स (ओ) कनेक्ट हैं और इनकी कीमत 8 लाख रुपये, 8.64 लाख रुपये और 9.32 लाख रुपये (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) है। इसके अलावा SX वेरिएंट फैक्टरी-फिटेड CNG किट से भी लैस है।

जानकारी के मुताबिक आपको Hyundai Exter के S और SX(CNG) वेरिएंट की डिलीवरी के लिए तक़रीबन 20 से 24 हफ्तों का इंतजार करना पड़ सकता है। वहीं, इसके साथ ही लगभग 28 से 32 हफ्ते S, S(O), SX(O),SX(O) Connect, SX(O) AMT, SX(O) Connect AMT वेरिएंट को अपने घर लाने में लग सकते हैं। हालांकि, ये आंकड़े अलग-अलग डीलरशिप क हिसाब से अलग भी हो सकते हैं। वहीं पक्की जानकारी के लिए आप अपने पास के किसी डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: Upcoming car: सितंबर के महीने में बाज़ार में कई गाड़ियों की होगी लॉन्चिंग, इनमें से आपको कौन है पसंद?

आपको बता दें कि Hyundai Exter को 1.2-लीटर कप्पा पेट्रोल इंजन से पॉवर मिलती है, जो कि 81 एचपी का मैक्सिमम पावर आउटपुट और 114 nm का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करता है। साथ ही यह फैक्ट्री-फिटेड सीएनजी किट के साथ आता है, जो 67 एचपी का अधिकतम पावर आउटपुट और 95 एनएम का टॉर्क पैदा करता है। अगर आप भी टाटा पंच का विकल्प देख रहे तो हुंडई एक्सटर को एक बेहतर और शानदार कार के तौर पर देख सकते हैं। हाल ही में जारी हुई एक रिपोर्ट में ये बात सामने आ रही है की कंपनी को अबतक इस कार के पचास हजार से अधिक आर्डर मिले हैं, जोकि अपने आप में बड़ी बात है।

Latest posts:-

आशीष राज पिछले 7 सालों से पत्रकारिता में हैं। मूलरूप से सिवान बिहार के रहने वाले आशीष इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बाद डिजिटल मीडिया का भी अनुभव रखते हैं। फिलहाल, ऑटेो खबरी में बतौर डेस्क इंचार्ज कार्यरत हैं। नोएडा के ISOMES से पढ़ाई के बाद न्यूज24 जैसे बड़े चैनल से करियर की शुरुआत करते हुए , बीबीसी और फर्स्टपोस्ट जैसे चैनलों के लिए फ्रीलांस कर चुके है। आशीष ऑटो के आलावा राजनीति, देश, दुनिया, बिजनेस, धर्म जैसे बीट पर काम कर चुके हैं। आशीष ने 2020 में बिहार विधानसभा चुनाव को अकेले बाइक से कवर किया हैं।