Upcoming car: सितंबर के महीने में बाज़ार में कई गाड़ियों की होगी लॉन्चिंग, इनमें से आपको कौन है पसंद?

upcoming car in september 2023

Upcoming car: सितंबर का महीना भारतीय बाजार में गाड़ियों की लॉन्चिंग से भरा हुआ नजर आ रहा है. एसयूवी के साथ साथ इस लिस्ट में इलेक्ट्रिक गाड़ियां भी शामिल हैं. सबसे पहले इस लिस्ट में नाम होंडा एलिवेट का है। अपनी इस कार की लॉन्चिंग कंपनी 4 सितंबर को करने जा रही है। हालांकि बुकिंग इसके लिए पहले ही शुरू की जा चुकी है और ये एसयूवी 4 वेरिएंट के साथ मार्केट में इस तरह की अकेली एसयूवी है।

सितंबर के महीने में लॉन्च की जाने वाली दूसरी कार वॉल्वो सी40 रिचार्ज है। यह भारत में कंपनी की एक्ससी40 के बाद एंट्री करने करने वाली दूसरी ऑल इलेक्ट्रिक कार होगी और इसे 78 kWh बैटरी पैक से लैस किया गया है। साथ ही यह 530 किमी तक की रेंज देने में भी सक्षम होगा।

गाडियों की लिस्ट में अगला नंबर टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट का है जो अगले महीने लॉन्च की जाने वाली है। बाजार में टाटा की इस बेस्ट सेलिंग कार को अपडेट कर के लाया जा रहा है, जो कि कर्व कांसेप्ट पर आधारित होगी. बता दें कि 14 सितंबर को इस एसयूवी के लॉन्च की जाने की संभावना है। इस लिस्ट में अगली कार जिसे अगले महीने लॉन्च किया जायेगा, वो है टाटा नेक्सन ईवी फेसलिफ्ट। 14 सितंबर को ही इसे भी लॉन्च किया जा सकता है। जानकारी के अनुसार टाटा नेक्सन ईवी कंपनी की हाई डिमांड इलेक्ट्रिक कार है।

ये भी पढ़ें: 1.39 लाख रुपये की कीमत में Honda Hornet 2.0 को OBD2-compliant इंजन के साथ लॉन्च किया गया

वहीं सितंबर के महीने में मर्सिडीज ईक्यूई इलेक्ट्रिक कार को भी लॉन्च किया जाएगा, जो कि अगले महीने 15 सितम्बर को देखने को मिल सकता है। वहीं ग्लोबल मार्केट में ये लग्जरी कार 90.6 kWh बैटरी पैक के साथ पेश किया गया है, जो 500 km प्रति चार्ज तक की रेंज देने की क्षमता रखता है।

अब इस लिस्ट में आखिरी कार जिसे सितंबर में लॉन्च किया जा सकता है, वह फ़्रांसिसी कार निर्माता कंपनी की सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस कॉम्पैक्ट suv है। भारत में इसे 5-7 सीटिंग अरेंजमेंट ऑप्शन के साथ लाए जाने की उम्मीद है. हालांकि इसे अभी मैनुअल ऑप्शन के साथ पेश किया जायेगा, जबकि बाद में ऑटोमेटिक को जोड़ा जा सकता है।

Latest posts:-

रितेश सिंह पिछले 12 सालों से पत्रकारिता में हैं। मूलरूप से सिवान बिहार के रहने वाले रितेश इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बाद डिजिटल मीडिया का भी अनुभव रखते हैं। फिलहाल, ऑटो खबरी में बतौर सीनियर एडिटर कार्यरत हैं। नोएडा के UPTU से पढ़ाई के बाद तिरंगा टीवी जैसे बड़े चैनल से करियर की शुरुआत करते हुए , DW हिन्दी जैसे चैनलों के लिए फ्रीलांस भी कर चुके है। रितेश ऑटो के आलावा दुनिया, बिजनेस, धर्म जैसे बीट पर काम कर चुके हैं। इसके आलावा रितेश ने Xs worldwide, expoodle, HCL जैसे कंपनियों के लिए भी काम किया हैं।