स्पोर्ट बाइक की कैटेगरी में अपनी धाक जमाने वापस आ रही है New Bajaj Pulsar 220, माइलेज में होगी सबका बाप

New Bajaj Pulsar 220

New Bajaj Pulsar 220: आज से लगभग 5 साल पहले भारतीय ग्राहकों की सबसे पहली पसंद माने जाने वाली Bajaj Pulsar 220 को कंपनी नई अपडेट के साथ एक बार फिर से मार्केट में उतारने को तैयार है। हालांकि, इसको लेकर अभी तक कोई अधिकारी घोषणा नहीं की गई है। लेकिन पिछले कई दिनों से मीडिया रिपोर्ट द्वारा बताया जा रहा है कि बहुत जल्द ही बजाज मोटर कंपनी की यह बाइक आपको नए लुक के साथ देखने को मिल सकती है।

वहीं, तमाम ऑटो खबरें डालने वाली साइट्स ने भी इस बात की पुष्टि की है कि बजाज एक नई बाइक को जल्द ही मार्केट में उतार सकती है। हालांकि उन्होंने भी यह बात नहीं बताया है कि वह बाइक Bajaj Pulsar 220 ही होने वाली है। हालांकि यह बात जरूर बताई जा रही है कि बहुत जल्द बजाज मोटर कंपनी को खुद ही इस बात का खुलासा करेंगी कि यह कौन सी बाइक होने वाली है।

New Bajaj Pulsar 220 में आने वाली इंजन पावर

जैसा कि नाम से ही पता चल रहा है कि New Bajaj Pulsar 220 में आपको 219.5 cc की इंजन दी जा सकती है। जो कि एक अच्छा खासा पावर और टॉर्क जनरेट करने में सक्षम मानी जाती है। साथ ही इस बाइक की इंजन एक सिलेंडर और 4-स्ट्रोक से लैस हो सकती है।

New Bajaj Pulsar 220 की माइलेज

क्योंकि बाजाज मोटर कंपनी के इस बाइक में लगभग 220 cc के इंजन पावर का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसलिए इसकी माइलेज बाकी बाइकों के मुकाबले थोड़ी कम हो सकती है। माना जा रहा है कि बाजाज मोटर कंपनी की यह बाइक लगभग 35-40 kmpl की माइलेज दे सकती है।

New Bajaj Pulsar 220 में आने वाली फीचर्स

इस बाइक में आपको काफी सारे मॉडर्न फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। जिसमें कि एवीएस सिस्टम, फ्युल गेज, मोबाइल कनेक्टिविटी, स्टैंड इंडिकेटर, इंजन ऑफ – ऑन बटन, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल ट्रिपमीटर, और डिजिटल टैकोमीटर जैसी कुछ खास फीचर्स दी जा सकती है।

New Bajaj Pulsar 220 की कीमत

फिलहाल कुछ मीडिया रिपोर्ट्स द्वारा बताया जा रहा है कि 2.10 लाख रुपए Bajaj Pulsar 220 New की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत हो सकती है।

Latest Post-

1 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह ऑटो खबरी को अपने कार्यों से योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष (ऑटो न्यूज़, न्यू लॉन्च, ऑटो रिव्यू, अपकमिंग वाहन, इलेक्ट्रिक गाड़िया, कार/बाइक ऑफर, इत्यादि) बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को ऑटो खबरी के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2022 में SN Media ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब ऑटो खबरी को योगदान दे रहे हैं।