Toyota Rumion की पहली तस्वीर हुई लीक, बनेगी टोयोटा मोटर्स की सबसे सस्ती 7 सीटर कार?

toyota-rumion

Toyota मोटर्स भारत में अपनी सबसे सस्ती सात सीटर कार लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है, इस बात पर मुहर तब लग जाती है जब कंपनी ने आधिकारिक तौर पर Rumion (Toyota Rumion) की पहली तस्वीर को साझा कर दिया है। जी हाँ, मारुती एर्टिगा के बेस पर डिज़ाइन होने वाली Rumion जल्द ही लॉन्च होने जा रही है, ये टोयोटा की अबतक की सबसे कम कीमत में आने वाली सात सीटर कार होगी।

अभी जो तस्वीर आप देख रहे हैं, ये आधिकारिक तौर पर जारी की गई है और बात रही लॉन्च की तो कार को इस महीने के अंत या फिर अगले महीने के पहले हफ्ते में पेश किया जा सकता है। जहां तक बात फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की रही तो ये एर्टिगा से ही लिए जा रहे हैं। चलिए जानते हैं कौन-कौन से फीचर्स लेकर आ सकती है ये कार और क्या हो सकती है इसकी एक्स-शोरूम कीमत।

Toyota Rumion में ertiga की तर्ज पर 1462 सीसी का K15C Smart Hybrid इंजन दिया जाने वाला है, ये इंजन 4400 आरपीएम पर 136.8Nm का टॉर्क और 6000 आरपीएम पर 101.65bhp की पावर देने की क्षमता लेकर आ सकता है। इसे छह स्पीड ऑटोमैटिक गियर ट्रांसमिशन के साथ जोड़े जाने की बात कही जा रही है।

Toyota Rumion के डायमेंशन में कोई खास बदलाव नजर नहीं आने वाला है, इसकी लंबाई, चौड़ाई और उंचाई क्रमशः 4395mm, 1735mm और 1690mm है। कार के व्हील बेस की लंबाई 2740mm हो सकती है, हालांकि कुछ रिपोर्ट्स में ये कहा जा रहा है की इसमें एर्टिगा के मुकाबले थोड़ा अंतर नजर आ सकता है।

toyota-rumion

ये भी पढ़ें: मात्र 6.1 सेकेंड में 0 -100 km/h की स्पीड पकड़ने वाली BMW iX हुई लॉन्च, ये रही कीमत

सेफ्टी के लिए दिए जाने वाले फीचर्स अपडेट हो सकते हैं, जबकि एर्टिगा की तरह क्रैश सेंसर (Crash Sensor), EBD, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (Electronic Stability Control), सीट बेल्ट वार्निंग (Seat Belt Warning), डोर अजर वार्निंग (Door Ajar Warning), अडजस्टेबल सीट्स (Adjustable Seats), डे एंड नाईट रियर व्यू मिरर (Day & Night Rear View Mirror), पैसेंजर साइड रियर व्यू मिरर (Passenger Side Rear View Mirror), रियर सीट बेल्ट्स (Rear Seat Belts), ब्रेक असिस्ट (Brake Assist), सेंट्रल लॉकिंग (Central Locking), पावर डोर लॉक (Power Door Locks), चाइल्ड सेफ्टी लॉक्स (Child Safety Locks) और एंटी थेफ़्ट अलार्म (Anti-Theft Alarm) जैसी खूबियां पहले से मौजूद रहने वाली हैं।

मारुती एर्टिगा 8.64 – 13.08 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में आती है और Toyota Rumion भी इसी कीमत में लॉन्च हो सकती है। अगर कीमत बढ़ती भी है तो ज्यादा अंतर नहीं होने वाला है।

Latest posts:-

1 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह ऑटो खबरी को अपने कार्यों से योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष (ऑटो न्यूज़, न्यू लॉन्च, ऑटो रिव्यू, अपकमिंग वाहन, इलेक्ट्रिक गाड़िया, कार/बाइक ऑफर, इत्यादि) बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को ऑटो खबरी के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2022 में SN Media ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब ऑटो खबरी को योगदान दे रहे हैं।