22 साल में Maruti ने अपने इस प्लेटफार्म से बेच डालीं 50 लाख गाड़ियां, मात्र 25 हजार रुपये से…

maruti-true-value

ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन माध्यम से पुरानी सेकेंड हैंड गाड़ियों का प्रचलन आज अधिक देखा जा रहा है, लेकिन देश की नंबर एक कार मेकर कंपनी Maruti Suzuki ने इसकी शुरुआत काफी साल पहले ही कर दी थी। जी हाँ, हम बात कर रहे हैं Maruti True Value (maruti true value car price) की, पहली बार आज से 22 साल पहले अस्तित्व में आई ये कंपनी आज एक बड़े मुकाम को हासिल कर चुकी है।

आधिकारिक तौर जारी की गई जानकारी के मुताबिक मारुती सुजुकी ने अपने इस प्लेटफार्म के माध्यम से 50 लाख से अधिक कस्टमर्स तक अपनी पहुँच बना ली है। 2001 में पहली बार maruti true value की नीवं रखी गई थी और आज वो दिन है जब कंपनी ने सफलतापूर्वक पचास लाख कस्टमर्स तक गाड़ियां डिलीवर कर दी हैं। कंपनी से जुड़े एक अधिकारी ने बताया की वो आगे भी अपने कस्टमर्स को बेहतर सर्विस देने की पूरी कोशिश करेंगे।

जानकारी के मुताबिक maruti true value से आप मात्र 25 हजार रुपये में कार खरीद सकते हैं, हालांकि ये इस बात पर निर्भर करता है की गाड़ी कितनी पुरानी है और अभी उस्सकी या कंडीशन है। पुरे देश में मारुती ट्रू वैल्यू के 560 के करीब ऑउटलेट हैं, जिनकी जरिए पुरानी गाड़ियों की बिक्री और खरीद की जाती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्रू वैल्यू कोई भी कार बेचने से पहले इसकी 376 चेकपॉइंट पर जांच करता है, यही कारण है की कस्टमर्स में कंपनी को लेकर गहरा विश्वास है।

ये भी पढ़ें: भारत में लॉन्च हुई 2023 Mercedes GLC, 6.2 सेकंड में देगी गज़ब की स्पीड

अगर आप भी आने वाले समय में कोई पुरानी कार लेने की सोच रहे हैं तो अच्छे विश्वास के साथ Maruti True Value विजिट कर सकते हैं। यहां आपको एक बात ये भी बता दें की इस प्लेटफार्म के जरिए आप केवल मारुती की गाड़ियों को ही बेच या फिर खरीद पाएंगे। ट्रू वैल्यू के जरिए- A Star, Alto, Alto 800, Baleno, Celerio, Ciaz, Dzire, Eeco, Ertiga, Esteem, Grand Vitara, Gypsy, Ignis, Kizashi, Maruti 800, Omni, Ritz, S-Cross, S-Presso, Super Carry और Swift जैसी तमाम गाड़ियां खरीदी जा सकती हैं।

अगर आप अन्य किसी माध्यम से बेहतरीन सेकेंड हैंड कार लेने की सोच रहे हैं तो droom, olx जैसी वेबसाइट पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, पुरानी गाड़ी लेते समय एक बात का ध्यान रहे की उसके अभी पेपर्स को सही तरीके से चेक कर लिया जाएगा।

Latest posts:-

रितेश सिंह पिछले 12 सालों से पत्रकारिता में हैं। मूलरूप से सिवान बिहार के रहने वाले रितेश इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बाद डिजिटल मीडिया का भी अनुभव रखते हैं। फिलहाल, ऑटो खबरी में बतौर सीनियर एडिटर कार्यरत हैं। नोएडा के UPTU से पढ़ाई के बाद तिरंगा टीवी जैसे बड़े चैनल से करियर की शुरुआत करते हुए , DW हिन्दी जैसे चैनलों के लिए फ्रीलांस भी कर चुके है। रितेश ऑटो के आलावा दुनिया, बिजनेस, धर्म जैसे बीट पर काम कर चुके हैं। इसके आलावा रितेश ने Xs worldwide, expoodle, HCL जैसे कंपनियों के लिए भी काम किया हैं।