नई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च को लेकर लोगों में हमेशा से क्रेज रहता है और धीरे-धीरे यह बढ़ता ही जा रहा है। टाटा मोटर्स की आगामी ईवी गाड़ियों के लिए बड़े उत्सुकता सेज्यादा एक्साइटमेंट के साथ लोग इंतजार कर रहे हैं। इस समय नेक्सॉन ईवी, टियागो ईवी और टिगोर ईवी जैसी इलेक्ट्रिक मॉडल की बाजार में जबरदस्त तारीफ़ हो रही हैं। टाटा की आगामी EV में पंच और हैरियर के इलेक्ट्रिक मॉडल देखने को मिल सकती है। इसके साथ साथ नेक्सॉन EV के फेसलिफ्टेड मॉडल और कर्व ईवी भी शामिल हो सकती है।
आने वाले साल 2024 में टाटा मोटर्स ने अपनी 4 और नई इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लॉन्च होने का प्लान बनाया है। इसमें पंच और हैरियर के इलेक्ट्रिक मॉडल, नेक्सॉन ईवी के नए फेसलिफ्टेड मॉडल और कर्व ईवी भी शामिल हो सकते हैं। तो आईए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं –
पंच ईवी जल्द आएगी
टाटा नेक्सन ईवी फेसलिफ्ट को लेकर उम्मीद लगाई जा रही है कि इसे अगले महीने लॉन्च किया जा सकेगा। जानकारी के अनुसार इस फेसलिफ्टेड मॉडल में आपको बेहतर लुक, फीचर्स, और ज्यादा रेंज मिलने की उम्मीद है। टाटा मोटर्स द्वारा पॉपुलर माइक्रो एसयूवी पंच के इलेक्ट्रिक वेरिएंट की भी लॉन्चिंग की योजना हो सकती है, जिससे कि किफायती ईवी के विकल्प में बढ़ोतरी हो सकें।
जानकारी के अनुसार पंच इलेक्ट्रिक को 10 लाख रुपये तक की शुरुआती एक्स शोरूम के साथ कंपनी लॉन्च कर सकती है जो कि ईवी रेंज के मामले में भी काफ़ी बेहतर होगी। टाटा की ये इलेक्ट्रिक गाड़ियां जाहिर तौर पर अन्य कंपनियों के लिए चुनौती लेकर आने वाली हैं।
ये भी पढ़ें: 22 साल में Maruti ने अपने इस प्लेटफार्म से बेच डालीं 50 लाख गाड़ियां, मात्र 25 हजार रुपये से…
हैरियर ईवी और कर्व ईवी
टाटा मोटर्स ने हैरियर ईवी और कर्व ईवी को ऑटो एक्सपो में पेश किया है और आने वाले साल तक इन इलेक्ट्रिक एसयूवी के प्रोडक्शन मॉडल के भी लॉन्च होने की उम्मीद है। टाटा संस के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने जानकारी देते हुए बताया कि टाटा मोटर्स इंडिया के साथ ही जगुआर लैंड रोवर भी इलेक्ट्रिक वीइकल्स को लेकर काम कर रहे हैं और साल 2030 तक उनके 50% पैसेंजर वाहन इलेक्ट्रिक होने का लक्ष्य रखा है। टाटा की यह ईवी योजनाएं भारतीय बाजार में आगे बढ़ने में मदद करेंगी।
Latest posts:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी