Maruti Suzuki ने किया अपने विज़न का ऐलान, जानें क्या है कंपनी का प्लान

maruti-suzuki

मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने ‘मारुति सुजुकी 3.0’ नाम से अपने नए विजन की घोषणा की है। इस विजन के तहत कंपनी की योजना है कि वे फाइनेंसियल ईयर-31 तक 1.5 मिलियन (15 लाख) इलेक्ट्रिक व्हीकल के प्रोडक्शन करेंगी। हालांकि इसके पहले कंपनी 28 व्हीकलों को उतारने की योजना बना रही है। दरअसल मारुति सुजुकी ने 8 साल की व्यावसायिक योजना के अंत तक प्रति वर्ष चार मिलियन से अधिक वाहनों का प्रोडक्शन करने की योजना बताई है।

इस योजना के अनुसार, लगभग 15 प्रतिशत यानी छह लाख गाड़ियां इलेक्ट्रिक व्हीकल (ev) होंगी। इसके साथ ही दस लाख यूनिट्स हाइब्रिड वाहन होंगे। कंपनी की यह योजना मुख्य रूप से घरेलू बाजार के लिए तीन मिलियन यूनिट और ईवी और हाइब्रिड वाहनों के लिए एक मिलियन यूनिट को ध्यान में रखते हुए बनाई गई है। जानकारी के मुताबिक़ मारुति सुजुकी ने एक्सपोर्ट को लेकर अपनी रणनीति तैयार कर ली है।

कंपनी की प्रोडक्शन क्षमता 2.25 मिलियन यूनिट से 75 प्रतिशत बढ़कर चार मिलियन यूनिट हो जाएगी। इसके साथ ही कंपनी ने निर्देश दिया है कि वित्त वर्ष-31 तक उसके निर्यात मात्रा को लगभग तीन गुना बढ़ाकर 7.5 लाख यूनिट तक पहुंचाया जाएगा। बता दें कि ऑटो एक्सपो 2023 में मारुति ने अपनी पहली कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक कार MARUTI EVx को पेश किया था। कंपनी ने बताया कि यह इलेक्ट्रिक एसयूवी साल 2025 तक लॉन्च की जाएगी।

ये भी पढ़ें: महिंद्रा एंड महिंद्रा ने एक टीजर जारी कर सबको दिया झटका, 15 अगस्त को करने जा रही इस SUV का डेब्यू

EVx का इंटीरियर देखने में अन्य मारुति सुजुकी से अलग है। इसमें एक चौकोर 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील है जिसमें एक फ्री-स्टैंडिंग डिजिटल डिस्प्ले है। साथ ही इसमें इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी शामिल किया गया है। वहीं स्पाई शॉट से एक रोटरी ड्राइव मोड सेलेक्टर का भी पता चलता है। बताया जा रहा है कि मारुति सुजुकी की इलेक्ट्रिक एसयूवी ‘एवीएक्स’ में 60kWh बैटरी पैक होगी, जो पूरी तरह से चार्ज होने के बाद 550 किमी तक की ड्राइविंग रेंज प्रदान करेगी।

कार को इस साल पेश किया गया था, ऐसा बताया जा रहा है की कंपनी जल्द ही कुछ नई इलेक्ट्रिक कारों को भी टीस करने वाली है। अन्य कंपनियों में टाटा मोटर्स की गाड़ियों को चुन सकते हैं, टाटा अगले एक साल में पांच इलेक्ट्रिक कारों को लॉन्च करने वाली है। इनमें कुछ गाड़ियां हाई रेंज की भी होने वाली है, इसमें tata avinya और tata curvv का नाम प्रमुख तौर पर सामने आ रहा है।

Latest posts:-

आशीष राज पिछले 7 सालों से पत्रकारिता में हैं। मूलरूप से सिवान बिहार के रहने वाले आशीष इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बाद डिजिटल मीडिया का भी अनुभव रखते हैं। फिलहाल, ऑटेो खबरी में बतौर डेस्क इंचार्ज कार्यरत हैं। नोएडा के ISOMES से पढ़ाई के बाद न्यूज24 जैसे बड़े चैनल से करियर की शुरुआत करते हुए , बीबीसी और फर्स्टपोस्ट जैसे चैनलों के लिए फ्रीलांस कर चुके है। आशीष ऑटो के आलावा राजनीति, देश, दुनिया, बिजनेस, धर्म जैसे बीट पर काम कर चुके हैं। आशीष ने 2020 में बिहार विधानसभा चुनाव को अकेले बाइक से कवर किया हैं।