प्रसिद्ध वाहन निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू मोटरर्ड इंडिया ने अपनी जी 310 (BMW G310R) मोटरसाइकिल रेंज को नए रंगों के साथ अपडेट किया है। नई बीएमडब्ल्यू जी 310 आर, जी 310 जीएस, और जी 310 आरआर को नए रंगों के साथ फिर से लॉन्च किया गया है और अभी इन बाइक्स के लिए बुकिंग भी ओपन है। आप अपने नजदीकी डीलरशिप पर जाकर इन्हें बुक कर सकते हैं।
बीएमडब्ल्यू जी 310 रेंज कीमत
बीएमडब्ल्यू जी 310 रेंज कीमतों की ओर ध्यान दे तो बीएमडब्ल्यू जी 310 आर की प्राइस 2.85 लाख रुपए, बीएमडब्ल्यू जी 310 जीएस की प्राइस 3.25 लाख रुपए, बीएमडब्ल्यू जी 310 आरआर की क़ीमत 3 लाख रुपए कंपनी ने तय की है जो कि एक्स शोरूम प्राइस है। आपको बता दें कि बीएमडब्ल्यू जी 310 रेंज की टक्कर घरेलू बाजार में केटीएम 390 ड्यूक, 390 एडवेंचर, आरसी 390, ट्रायम्फ स्पीड 400 और टीवीएस अपाचे आरआर 310 जैसी बाइकों के साथ देखने को मिलेगी।
ये सभी बाइकें एक दूसरे को कड़ी टक्कर पर देने में समर्थ होंगी। कार में मिलने वाली बाकी की खूबियां भी बेहद ही दमदार हैं। अगर आप भी इस बाइक को लेने की सोच रहे यहीं तो इसके लिए नजदीकी डीलर से संपर्क कर सकते हैं। जानकारी के मुताबिक़ बीएमडब्ल्यू जी 310 रेंज को नए कलर शेड के साथ अपडेट किया गया है। नई रेंज में जी 310 आर बाइक नए स्टाइल स्पोर्ट (पोलर व्हाइट के साथ रेसिंग ब्लू मेटैलिक) और स्टाइल पैशन (ग्रेनाइट ग्रे मेटैलिक) पेंट स्कीम में उपलब्ध कराई गई है।
ये भी पढ़ें: Maruti Suzuki ने किया अपने विज़न का ऐलान, जानें क्या है कंपनी का प्लान
साथ ही जी 310 जीएस एडीवी को रेसिंग रेड कलर के साथ नए स्टाइल रैली पेंटवर्क में लॉन्च किया गया है। इसके अलावा इसे फुली-फेयर्ड G 310 RR को नया कॉस्मिक ब्लैक 2 कलर शेड दिया गया है। बता दें कि 2024 बीएमडब्ल्यू जी 310 रेंज में इंजन को बिना बदलाव के पहले वाला ही रखा गया है, जोकि 313cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन है।
इस इंजन से बाइक 33.5 bhp और 27 NM का पीक टॉर्क उत्पन्न करती है। इसके साथ ही इसे 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। बताया जा रहा है कि कंपनी ने तीनों बाइक्स में अलग-अलग तरीके से बदलाव किया है जो कि अलग-अलग रेंज के साथ अपनी शानदार परफॉर्मेंस भी प्रदान करते हैं।
Latest posts:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी