ABS के साथ मार्केट आई Bajaj Platina 110, 79,821 रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में…

bajaj-platina-110-abs

बजाज कंपनी के बाइक सेगमेंट में काफी कुछ खास है, लेकिन कुछ चीजें ऐसी होती हैं जिनकी डिमांड कई साल बाद भी वैसी ही होती है जैसा की कोई भी कंपनी उम्मीद करती है। अगर आप दमदार माइलेज वाली बाइक्स की लिस्ट पर नजर डालेंगे तो Bajaj Platina 110 का नाम जरूर देखने को मिलेगा। ये बाइक समय के मुताबिक अपडेट होती रही है और यही कारण है की इसकी सेल्स में गिरावट कम ही देखने को मिली है।

बजाज कंपनी ने इस बाइक के एबीएस मॉडल को इसी साल लॉन्च किया है, इसकी सबसे बड़ी खासियत एबीएस ही है। एबीएस के होने से सेफ्टी कई गुना बेहतर हो जाती है और किसी भी विकट परिस्थिति में बाइक को कंट्रोल करने में आसानी। अगर आप भी दमदार सेफ्टी फीचर्स के साथ शानदार माइलेज वाली बाइक लेने की सोच रहे हैं तो Bajaj Platina 110 एक उच्च विकल्प हो सकती है।

इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स में भी काफी कुछ खास देखने को मिल जाता है। चलिए एक नजर इसकी खूबियों पर भी डालते हैं, जो मिडिल क्लास द्वारा काफी पसंद की गई हैं। 115.45 cc, DTS-i, Natural air cooled इंजन के साथ आने वाली Platina 110 में 7000 आरपीएम पर 8.60 PS की पावर और 5000 आरपीएम पर 9.81 Nm का टॉर्क देने की ताकत है। बाइक के फ्रंट में सिंगल चैनल एबीएस के साथ डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक दिया जाता है।

ये भी पढ़ें: भारतीय कस्टमर्स को नहीं पसंद Mahindra की ये 7 सीटर कार? Ertiga से मिल रही है चुनौती

कंपनी जो दावा करती है उसके मुताबिक प्लेटिना 110 में 70 kmpl का माइलेज देने की क्षमता है और अगर इसके 10.5 लीटर फ्यूल टैंक को फुल कर दिया जाए तो 700 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय की जा सकती है। ऐसा माना जाता है की नई होने पर ये बाइक 70 का माइलेज देती है, लेकिन पुरानी होने के साथ ही इसमें कमी देखने को मिलती है, हालांकि कुछ रिपोर्ट्स का ये भी कहना है की कितना भी कम होगा तो 60 का माइलेज मिलेगा ही।

79,821 रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में इसे खरीद सकते हैं, ये कीमत दिल्ली में ऑन-रोड 95,174 रुपये तक जाती है। इसमें 6,716 रुपये RTO चार्ज, 6,497 रुपये का इंस्युरेन्स और 2,140 रुपये अन्य चार्ज शामिल हैं। फाइनेंस से जुड़ी जानकारी के लिए आप शोरूम विजिट बुक कर सकते हैं, उसके लिए कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

Latest posts:-

1 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह ऑटो खबरी को अपने कार्यों से योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष (ऑटो न्यूज़, न्यू लॉन्च, ऑटो रिव्यू, अपकमिंग वाहन, इलेक्ट्रिक गाड़िया, कार/बाइक ऑफर, इत्यादि) बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को ऑटो खबरी के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2022 में SN Media ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब ऑटो खबरी को योगदान दे रहे हैं।