भारतीय कस्टमर्स को नहीं पसंद Mahindra की ये 7 सीटर कार? Ertiga से मिल रही है चुनौती

mahindra-marazoo

कहते हैं की भारतीय कस्टमर्स को जो गाड़ी पसंद आ जाती है वो उसे अपने सर-आँखों पर रखते हैं और जो नहीं आती उसका क्या ही कहना। देश में आज कई बड़ी कंपनियां 7 सीटर कार की मैन्युफैक्चरिंग करती हैं, लेकिन अभी हम आपको एक ऐसी सात सीटर कार के बारे में बताने जा रह हैं जिसकी सेल्स में अबतक की सबसे बड़ी गिरवाट देखने को मिल रही है।

कार निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा के पास आज एक से बढ़कर एक suv गाड़ियां हैं, लेकिन सात सीटर सेगमेंट में Mahindra Marazzo की सेल्स ने निराश कर दिया है। इस साल अबतक गिने-चुने कस्टमर्स ने ही इसकी डिलीवरी ली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक अप्रैल 2023 में महिंद्रा मराज़ों के एक भी यूनिट की बिक्री नहीं हुई थी, मई में 39 तो जून में 79 कस्टमर्स ने इस कार की डिलीवरी ली है।

जानकारों की मानें तो Marazzo की सेल्स में गिरावट की सबसे बड़ी वजह है Maruti Ertiga, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के हिसाब से बेहद ही कम कीमत में आने वाली इस कार को काफी पसंद किया जाता है और यही वजह है को लोग Marazzo की ओर कम रुख कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में ये बताया जा रहा है की मार्च में इस कार की सेल सबसे बेहतर रही थी, जब 490 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। इसके अलावा जनवरी में 164 और फरवरी में 171 यूनिट्स की बिक्री हुई थी।

ये भी पढ़ें: नए अलॉय व्हील्स के साथ नजर आई Tata Safari Facelift, फ्रंट ग्रिल में देखने को…

ऑटोमोबाइल मार्केट में Mahindra Marazzo की कीमत 14.10 लाख रुपये से शुरू होती है, ये कीमत टॉप मॉडल के साथ 16.47 लाख रुपये तक जाती है। कंपनी ने सेल्स को बूस्ट करने के लिए कुछ ऑफर प्लान्स को भी जारी किया है, जिसके मुताबिक Marazzo के बेस मॉडल पर 58 हजार रुपये, M4+ पर 36 हजार रुपये और M6+ मॉडल पर 73 हजार रुपये की छूट दी जा रही है। ये ऑफर जुलाई महीने के लिए मान्य है, अगस्त के लिए नया ऑफर जारी किया जा सकता है।

अगर आप भी Mahindra Marazzo खरीदने की सोच रहे हैं तो यही सबसे बेहतर समय हो सकता है। ऑफर्स के साथ कम से कम कीमत में कार को खरीद सकते हैं, इसके बारे में डिटेल्स के लिए आप नजदीकी महिंद्रा एंड महिंद्रा शोरूम जा सकते हैं।

Latest posts:-

जया सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2020 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर डिजिटल मीडिया का अनुभव रखती हैं। अपने करियर में ऑटो-गैजेट्स आदि पर लेख लिख चुकी हैं। फिलहाल, जया सिंह ऑटो खबरी की ऑटो न्यूज वेब साइट में बतौर लेखक काम कर रही हैं।