Mileage bikes: कम बजट में शानदार माइलेज देती हैं ये बाइक्स, 1 लाख से भी कम है कीमत

mileage-bikes

Mileage bikes: आप अपने लिए कोई भी नई मोटरसाइकिल लेने जाते हैं तो सबसे पहले दिमाग में ये बाइक माइलेज कितना देती है, यही सवाल आएगा। आज आपके लिए हम शानदार माइलेज देने वाली कुछ बाइक्स की लिस्ट लेकर आए हैं, जिससे आपको इसे चुनने में आसानी होगी तो चलिए देखते हैं इसमें कौन कौन से बाइक के नाम शामिल है।

Bajaj CT 100

अगर सबसे ज्यादा माइलेज देने की बात करें तो इसमें पहले नंबर पर बजाज सीटी 100 आती है। आपको इस बाइक में 102 सीसी का 4 स्ट्रो एयर कूल्ड इंजन मिलता है। यह 4 स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स से जुड़ी है और 75 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज भी देती है। वही इसकी कीमत 52,628 रुपये एक्स शोरूम है, जिसमें 10.5 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है।

Hero HF 100

हीरो मोटोकॉर्प की एचएफ 100 भी काफ़ी किफायती मोटरसाइकिल में से एक है। इसमें आपको 97.2 cc का इंजन मिलता है और इसे 4 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इसकी प्राइस 57,238 रुपये एक्स शोरूम है। ये मोटरसाइकिल 70 किमी प्रति लीटर का क्लेम करती है और साथ ही यह किक स्टार्ट ऑप्शन के साथ आती है। वहीं इसमें ड्रम ब्रेक्स भी उपल्ब्ध होता है।

ये भी पढ़ें: 3 लाख रुपये से कम कीमत में मिलेंगी ये Retro Roadster motorcycles, जानें इनकी कीमत और खूबियां

Bajaj Platina

सबसे अधिक भारतीय बाजार में बाइक्स की सेल करने वाली कंपनी में से एक बजाज है। ये बाइक 102 cc के सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन के साथ आती है और 7.7 बीएचपी की पावर पैदा करती है। साथ ही यह 8.30 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह 4 स्पीड मैनुअल गियर के साथ आती है और इसकी कीमत 65,943 रुपये जो कि एक्स शोरूम है। माइलेज की बात करें तो 65 किलोमीटर का माइलेज देती है।

Honda Shine 100

भारत में सबसे अधिक बाइक्स की सेल करने वाली कंपनी में से एक फेमस ब्रांड होंडा है। यह बाइक 98.8 सीसी का सिंगल सिलेंडर और एयर कूल्ड इंजन के साथ आती है। इसके साथ ही यह 7.2 bhp की पावर उत्पन्न करने के साथ ही 8 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। ये 55 से 62 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देती है और मार्केट में इसकी प्राइस 65,001 रुपये है।

Latest posts:-

जया सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2020 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर डिजिटल मीडिया का अनुभव रखती हैं। अपने करियर में ऑटो-गैजेट्स आदि पर लेख लिख चुकी हैं। फिलहाल, जया सिंह ऑटो खबरी की ऑटो न्यूज वेब साइट में बतौर लेखक काम कर रही हैं।