Sedan sales in june: Suv से लेकर टॉप सेलिंग कारों की लिस्ट देखने के बाद अब इस आर्टिक्ल में बात होगी सेडान बॉडी पर आने वाली कारों की। यहां आपको उन चार सेडान कारों की सेल्स के बारे में जानकारी दी जाने वाली है, जिन्होंने पिछले महीने में सबसे अधिक बिक्री की है। भारतीय मार्केट में सेडान कारों की डिमांड suv के मुकाबले काफी कम है, लेकिन फिर भी कुछ गाड़ियां ऐसी हैं, जो साल दर साल और मासिक दोनों आधार पर वृद्धि का संकेत दे रही हैं। चलिए जानते हैं की किसकी सेल क्या रही है जून 2023 में।
पिछले साल के मुकाबले सेडान गाड़ियों की सेल्स में 11.50 फीसदी की गिरावट हुई है, जोकि जून 2022 के 32,024 यूनिट्स से गिरकर 31,530 यूनिट्स रह गया है। मासिक तौर पर सेडान कारों की सेल्स में 1.57 फीसदी की बढ़त नजर आ रही है। मई 2023 में 31,530 सेडान कारों की बिक्री हुई थी। चलिए अब एक-एक करके उन कारों पर नजर डालते हैं, जिन्होंने इस लिस्ट में अपना स्थान बनाया है।
पहले नंबर पर आती है Maruti Dezire, ये कार काफी समय से नंबर एक पायदान पर बनी हुई है, हालाँकि सालाना आधार पर इसकी बिक्री में गिरावट देखने को मिल रही है। जून 2022 के 12,597 यूनिट्स के मुकाबले जून 2023 में Dezire की सेल्स 26 फीसदी कम हुई है। पिछले महीने इस कार के मात्र 9,322 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। इन आंकड़ों के साथ Dezire के पास सेडान कार मार्केट में 29.11 फीसदी हिस्सेदारी है।
ये भी पढ़ें: Mileage bikes: कम बजट में शानदार माइलेज देती हैं ये बाइक्स, 1 लाख से भी कम है कीमत
दूसरे नंबर पर आती है Hyundai की Aura, इस कार की सेल्स में 19.62 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। पिछले साल जून में हुंडई औरा के 4,102 यूनिट्स रही थी, जो इस बार बढ़कर 4,907 यूनिट्स हो चुकी है।
तीसरे नंबर पर भी हुंडई की ही Hyundai Verna है, इस कार की सेल्स में सालाना आधार पर 134.45 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। वरना की सेल पिछले साल के 1,703 यूनिट्स से बढ़कर 4,001 यूनिट हो चुकी है। चौथे पायदान पर आती है Honda Amaze, इस कार की सेल में पिछले साल के मुकाबले 7.52 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। जून 2022 में अमेज़ के कुल 3350 यूनिट्स की बिक्री हुई थी, जो पिछले महीने 3602 यूनिट रही है।
Latest posts:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी