भारतीय सड़कों पर तबाही मचाने आ रही है Yamaha R15 V5, माइलेज में है सभी अम्मा

yamaha-r15-v5

यामाहा कंपनी की गाड़ियों को अक्सर वो लोग पसंद करते हैं जिन्हें ज्यादा इंजन पावर की जरूरत होती है। और कंपनी भी अपनी बाइक बनाते समय इन बातों का खासा ध्यान रखती है। अगर कोई भी नौजवान सबसे पहले स्पोर्ट्स बाइक लेता है तो वह Yamaha R15 होता है। और कंपनी समय-समय पर इसे अपडेट करती रहती है। अभी हालही के एक खबर में देखा गया था कि कंपनी R15 के नए वर्जन को लाने पर विचार कर रही है। साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि इस मोटरसाइकिल को कुछ एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ बनाया जा सकता है।

फिलहाल, आपको इस खबर में हम इसी स्पोर्ट्स बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं। इस मोटरसाइकिल से संबंधित जो भी चीजें मीडिया में चल रही है, इस खबर में आपको वह सारी चीजे बताई जाएगी। वहीं, इसमें आने वाले फीचर्स से लेकर के इंजन पावर और कीमत भी शामिल होंगे।

Yamaha R15 V5 फीचर्स

मौजूदा मॉडल से कुछ अलग फीचर्स के मद्देनजर इसमें आपको डबल चैन ABS, मोबाइल कनेक्टिविटी, नेविगेशन और राइटिंग मोड दिए जा सकते हैं। इसके साथ ही आगे डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल ट्रिपमीटर, साइड स्टैंड इंडिकेटर, और इंजन ऑफ-ऑन बटन दिए जा सकते हैं।

ये भी पढ़ें: Nexon से भी बेहतर माइलेज देती है ये CAR, तीन अन्य गाड़ियां भी हैं लिस्ट में शामिल।

Yamaha R15 V5 इंजन

रिपोर्ट्स की मानें तो फिलहाल इसके इंजन में कोई भी बदलाव नहीं की जाने की संभावना है। पहले की तरह है इसमें आपको 149.5 cc की BS6 इंजन देखने को मिल सकती है। इसके साथ ही इंजन को ठंडा करने के लिए इसमें एक एक्स्ट्रा एयर फिल्टर भी लगा हो सकता है। कुछ और भी नई चीजें इसके इंजन में इस्तेमाल की जाएगी जिसको लेकर फिलहाल कोई भी खबर सामने नहीं आई है।

Yamaha R15 V5 माइलेज

क्योंकि इसके इंजन में कोई भी बदलाव नहीं की जाने की संभावना है, इसलिए इसके माइलेज में भी कुछ ज्यादा का अंतर नहीं देखने को मिल सकता है। यस बॉस भाई का आपको लगभग 40 kmpl तक की माइलेज देने का क्षमता रखती है।

Yamaha R15 V5 माइलेज

मौजूदा R15 के मुकाबले इसकी कीमत थोड़ी ज्यादा हो सकती है, क्योंकि इसमें कुछ अलग फीचर्स का इस्तेमाल किया जा सकता है। वहीं, कुछ एक्सपर्ट्स की मानें तो इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत लगभग 1.75 लाख रुपए हो सकती है।

Latest posts:-

रितेश सिंह पिछले 12 सालों से पत्रकारिता में हैं। मूलरूप से सिवान बिहार के रहने वाले रितेश इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बाद डिजिटल मीडिया का भी अनुभव रखते हैं। फिलहाल, ऑटो खबरी में बतौर सीनियर एडिटर कार्यरत हैं। नोएडा के UPTU से पढ़ाई के बाद तिरंगा टीवी जैसे बड़े चैनल से करियर की शुरुआत करते हुए , DW हिन्दी जैसे चैनलों के लिए फ्रीलांस भी कर चुके है। रितेश ऑटो के आलावा दुनिया, बिजनेस, धर्म जैसे बीट पर काम कर चुके हैं। इसके आलावा रितेश ने Xs worldwide, expoodle, HCL जैसे कंपनियों के लिए भी काम किया हैं।