बढ़ते हुए पेट्रोल और डीजल के कीमतों को देखते हुए आजकल इलेक्ट्रिक गाड़ियों का क्रेज काफी बढ़ गया है। जिससे ऑटोमोबाइल कम्पनिया मार्केट में एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक गाड़िया लांच कर रही है। इन इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल कंपनियों में OLA Electric जो देश में इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने वाली सबसे बड़ी नम्बर वन ब्रांड बन गई है। इसके Ola S1, Ola S1 Pro और Ola S1 Air जैसे स्कूटर मार्केट में काफी पकड़ बना ली है। ग्राहकों में बढ़ती हुई इलेक्ट्रिक गाड़ियों के डिमांड को देखते हुए OLA Electric अब अपनी नई फोर व्हीलर लांच करने की तैयारी में है। जिसका नाम ओला इलेक्ट्रिक सेडान (OLA Electric Sedan) रखा गया है। इस ओला इलेक्ट्रिक सेडान को जल्द ही अगले साल जून तक लांच किया जायेगा। OLA के इस इलेक्ट्रिक सेडान की कीमत 25.00 लाख रूपए से शुरू होने की उम्मीद है।
OLA Electric Sedan स्पेसिफिकेशन :
टीज़र में दिखे लुक में पॉप-आउट दरवाज़े के हैंडल, पूर्ण एलईडी लाइट पैकेज और एक कूप जैसी बॉडी दिखाई देती है। जो काफी अट्रैक्टिव दिखती है। साथ ही इसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) सुविधाएँ भी मिल सकती है। कार के अंदर के केबिन में एम्बिएंट लाइट सभी पैसेंजर्स के लिए पर्याप्त लेगरूम और हेडरूम इसके अलावा कम्फर्ट के लिए प्रीमियम अपहोल्स्ट्री और एर्गोनोमिक सीट मिलने की उम्मीद है।
कार के बैटरी पैक, पावर आउटपुट और रेंज के बारे में अभी तक ज्यादा उपलब्ध डिटेल्स नहीं है क्योंकि ओला अभी इस इलेक्ट्रिक कार के प्रोडक्शन पर काम कर रहा है। लेकिन मिली जानकारी के अनुसार कार की रेंज 500 Km से अधिक होगी। साथ ही 70-80kWh की बैटरी पैक होने की भी उम्मीद है और यह मात्र 5 सेकंड से भी कम समय में 0-100 km/h की रफ्तार पकड़ लेगी।
ये भी पढ़ें: अपनी ही Splendor का खेल बिगाड़ने आ रही है Hero HF 100, ये होगी कीमत?
OLA Electric Sedan फीचर्स :
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कार में कई सारे एडवांस फीचर्स मिलेंगे जिसमे एलईडी हेडलैंप, एक 360-डिग्री कैमरा, एक बड़ा इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन, एक रंगीन टीएफटी ड्राइवर डिस्प्ले, क्रूज़ कंट्रोल, की लेस एंट्री, एक वायरलेस चार्जिंग पैड आदि । इन सब के अलावा कार में गलास रूफ भी होगी। कार में पैसेंजर के सेफ्टी के लिए एयरबैग, सीटबेल्ट, लेन कीपिंग असिस्ट, आटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग और सेफ्टी वार्निंग जैसी सुरक्षा सुविधा।
Latest posts:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी