Maruti Wagon R, देश में बिकने वाली एक ऐसी कार है जिसकी डिमांड में कभी भी कमी नहीं देखी गई थी, लेकिन पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले इस वित्त वर्ष में कार की बिक्री कम हुई है, जिसके कारण कंपनी ने इस कार को अपडेट करने का निर्णय लिया है और खबरों की मानें तो जल्द ही इसका खाका भी सबके सामने आ सकता है। अगर आपको नहीं पता तो बता दें की देश में सबसे अधिक बिकने वाली कारों में एक नाम Maruti Wagon R का भी है।
रिपोर्ट्स की मानें तो सेल्स कम होने के कारण मारूती सुजुकी कस्टमर्स को दुबारा अपनी ओर आकर्षित करने के लिए नए प्लान पर काम कर रही है। आपको बता दें की इसी साल कंपनी ने नए एमिशन के साथ Wagon R को लॉन्च किया था और अभी तक इसकी बिक्री से जुड़े कोई भी आंकड़े साझा नहीं किए गए हैं। आइए जानते हैं कि इसके मौजूदा फीचर्स में ऐसी क्या कमी रह गई जिसका असर इसके सेल्स पर देखने को मिला है।
मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ही ट्रांसमिशन के साथ आने वाली इस कार में पेट्रोल के साथ CNG फ्यूल टैंक का भी ऑप्शन दिया जाता है। जिसमें से CNG लेने वाले ज्यादा कस्टमर्स पाए जाते हैं। लगातार बढ़ती पेट्रोल डीजल की कीमतों ने कस्टमर्स की हालत ख़राब कर दी है और यही कारण की CNG की मांग और सप्लाई में इजाफा देखा जा रहा है।
ये भी पढ़ें:नए अवतार में सबके होस उड़ाने आ रही Hero Passion Plus 100! जापानी फीचर्स…
गाड़ी को 6.48 लाख रुपये से लेकर 8.69 लाख रुपये की एक्स-शोरूम प्राइस के साथ बेचा जा रहा है। हालांकि ऑन रोड प्राइस में कुछ इजाफा देखने को मिल सकता है। बता दें, फिलहाल Wagon R के कुल चार वेरिएंट (LXI, VXI, ZXI, and ZXI+)आते हैं। जिसमें की LXI और VXI के साथ CNG इंजन मिलता है, और ZXI और ZXI+ के साथ पेट्रोल इंजन दिया जाता है।
फीचर्स के नाम पर रियर पार्किंग सेंसर, हाई स्पीड अलर्ट, सीट बेल्ट बीप, ड्यूल एयर बैग और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और EBD की सुविधा दी जा रही है। इसके साथ ही कार में पावर स्टेरिंग, पावर विंडो फ्रंट, एयर कंडीशनर जैसी खूबियां भी मिल जाती हैं।
Latest posts:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी