Upcoming Electric Car: ऑटो मार्केट में नए व्हीकल काफी जोरों से लॉन्च हो रहे हैं इनमें से इलेक्ट्रिक सेगमेंट की बात करें तो एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक व्हीकल पेश किए जा रहे हैं। इसी बीच में जानकारी मिली है कि जर्मन व्हीकल मेकर कंपनी फॉक्सवेगन ने अपनी हैचबैक इलेक्ट्रिक कार फॉक्सवैगन ID.2 (Volkswagen ID.2) को अंतर्राष्ट्रीय बाजार में एक झलक पेश की है, ऐसा कहा जा रहा है कि यह कार MEB प्लेटफॉर्म पर बनाई गई है ऐसा माना जा रहा है कि इस कार की टक्कर हुंडई और टाटा जैसी कंपनियों की इलेक्ट्रिक कारों की होगी। ऐसे में इस कार के बारे में डीटेल से जानते हैं।
वहीं इस कार के लुक की बात करें तो बाहर की ओऱ कंपनी ने इस कार को एमईबी प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है। इसमें अट्रैक्टिव बोनट, “VW” लोगो के साथ एक चौड़ा डे टाइम रनिंग लाइट्स, प्रोजेक्टर एलईडी हेडलाइट्स, फ्लेयर्ड व्हील आर्च और अलॉय व्हील्स, रेक विंडस्क्रीन के अलावा ओआरवीएम और स्लोपिंग रूफ मिलते हैं। इसके अलावा Volkswagen ID.2 के बैक साइड में रैप-अराउंड एलईडी टेललाइट्स और नई डिजाइन वाला बंपर देखने को मिलता है।
Volkswagen ID.2 फीचर्स
वहीं इसके फीचर्स की बात करें तो इसके केबिन में नए डिजाइन वाला डैशबोर्ड, मजबूत अपहोस्ट्री, नए डिजाइन वाला हेड अप डिस्प्ले, कई सारें रंगो का एम्बिएंट लाइटिंग, 10.9-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और मल्टी फंक्सनल स्टीयरिंग व्हील, ‘हैलो फॉक्सवैगन’ वॉयस कमांड के साथ 12.9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए है। वहीं सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो मल्टिपल एयरबैग और ABS जैसे सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलेगा।
ये भी पढ़ें:- Royal Enfield ने पेश की अपनी 650cc की धांसू बाइक्स, जानिएं कीमत
Volkswagen ID.2 पावर बैंक
इस कार में Volkswagen ID.2 को सिंगल और डुअलवल मोटर वेरियंट में पेश किया गया है। इसमें सिंगल मोटर वेरियंट के साथ 57 किलोवॉट का बैटरी पैक मिलता है। यह सिंगल चार्ज पर 400 किमी तक की दूरी तय करने में सक्षम है। इसमें ड्यूल मोटर वेरियंट AWD सिस्टम के साथ आएगा। इससे कार को 450 किमी तक की दूर तय करने की क्षमता मिलेगी। चार्जिंग की बात कें तो 10 मिनट में 80 फीसदी चार्ज हो जाती है। यह कार सिर्फ 7 सेकेंड में 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकडंती है।
Volkswagen ID.2 की कीमत
इसकी कीमत की बात करें तो ब तक की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार कहा जा रहा है। इस कार की अनुमानित कीमत करीब 20 से 30 लाख रुपये तक हो सकती है।
LATEST POST:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी