Royal Enfield 650cc Bikes: भारतीय मार्केट में कई सारी बाइक्स मौजूद हैं। जिसमें ज्यादा माइलेज से लेकर कम माइलेज की बाइक्स भी हैं। इसके साथ ही कई बाइक्स एडवांस फीचर्स से लैस हैं। फीचर्स के साथ ही मार्केट में मौजूद बाइक्स की कीमतों में बदलाब देखने को मिलता है। लेकिन आज हम बात कर रहे हैं Royal Enfield Interceptor 650 और Continental GT 650 की, जिनको कंपनी ने किफायत कीमत में लॉन्च कर दिया है। ये दोनों बाइक्स अलॉय व्हील्स और न्यू कलर ऑप्शन के साथ में पेश की गई है।
बता दें कि इस Interceptor 650 की कीमत 3.03 लाख रुपये से 3.31 लाख रुपये के बीच है, जो कि इसके पिछले मॉडल की तुलना में करीब 16 हजार रुपये से अधिक हैं। वहीं अपडेटेड कॉन्टिनेंटल जीटी 650 की कीमत 3.19 लाख रुपये से 3.45 लाख रुपये के बीच है। इस प्रकार से यह पहले की तुलना में करीब 14 हजार रुपये मंहगी हो गई है। सभी कीमतें एक्स शोरूम के आधार पर दी गई है।
ये भी पढ़ें:- कार खरीदने से पहले जान लें क्या है Waiting Period का राज! ऐसे हो रहा बड़ा स्कैम
वहीं दोनों बाइक्स की कीमत की बात करें तो इसमें 648 सीसी का पैरेलल ट्विन इंजन दिया गया है, जो कि 47.5 बीएचपी और 52 एनएम का पीक चार्क पैदा करता है। इनके अपडेटेड वर्जन में पुराने हैलोजन रिफ्लेक्टर यूनिट के बजाय LED हेडलैंप है। इसमें नए एल्यूमिनियम स्विच क्यूब्स है, जिन्हें सुपर मीटियर से लिया गया है।
वहीं नई Interceptor 650 में रेगलर 5 कलर ऑप्शन के साथ दो कलर के ऑप्शन के साथ पेश किया है जो कि ब्लैक रे और बार्सिलोना ब्लू है। इस बाइक में Ceat टायर्स फिट किए गए हैं नई Interceptor 650 के हैंडलबार के बाई तरफ USB चार्जिंग का पोर्ट लगा है।
ये भी पढ़ें:- अगर जा रहें है कार खारीदनें तो जान लें 20-10-4 फॉर्मूला! नहीं पड़ेगा लोन का बोझ
न्यू Royal Enfield Interceptor 650 में भी हैलोजन रिफ्लेक्टर हेडलैंप के स्थान पर नई LED यूनिट दी गई है। इस नई इंटरसेप्टर की तरह ही 2023 रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 650 में भी एल्यूमिनियम स्विच क्यूब्स है।
इस नई रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 650 में भी दो नए कलर का ऑप्शन दिया गया है। जिसमें स्लिपस्ट्रीम ब्लू और एपेक्स ग्रे दिए गए हैं। इस बाइक को USB चार्जिंग पोर्ट से लैस किया गया है।
LATEST POST:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी