July Upcoming cars: जून का महीना अब ख़त्म होने को है, ऐसे में ये जानना बेहद ही जरुरी हो जाता है की अगले महीने भारत में कौन-कौन सी कारों की एंट्री होने वाली है। इसी सवाल का जवाब लेकर हाजिर हैं, इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको देश में अगले महीने लॉन्च होने वाली तीन ऐसी कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें लेकर भारतीय कस्टमर्स में जबरजस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।
1: अगले महीने लॉन्च होने वाली कारों की लिस्ट में सबसे पहला नाम है Maruti Invicto का, 5 जुलाई को लॉन्च होने वाली ये कार Toyota Innova Hycross का नया मॉडल है। परंतु इसकी मैन्युफैक्चरिंग मारुती सुजुकी करने वाली है और बिक्री भी मारुती के नेक्सा शोरूम से की जाएगी। प्रीमियम MPV सेगमेंट में आने वाली इन्विक्टो में कई एडवांस फीचर्स दिए जाने वाले हैं, इसमें एडवांस टच स्क्रीन सिस्टम, वेन्टीलेटेड सीट्स, एम्बिएंट लाइटिंग, पैनोरोमीक सनरूफ और पावर ड्राइवर सीट की सुविधा पहली बार देखने को मिलने वाली है। जानकारी के मुताबिक Maruti Invicto कंपनी की रेंज में सबसे महंगी कार होने वाली है। इसकी कीमत 30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।
2: दूसरे नंबर पर है Hyundai की नई कॉम्पैक्ट SUV Hyundai Exter. हुंडई एक्सटर अपने सेगमेंट की सबसे छोटी गाड़ियों में से एक होने वाली है, इसकी बुकिंग 11 हजार रुपये में शुरू हो चूकी है और अगले महीने की 10 तारीख यानी की 10 जुलाई को इसे लॉन्च भी किया जाने वाला है। 5 ट्रिम्स और 15 वैरिएंट्स में आने वाली Exter सेफ्टी के लिहाज से काफी बेहतर होने वाली है। कॉम्पैक्ट suv सेगमेंट की ये पहली कार है, जिसमें सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग्स दिए जा रहे हैं। कार की कीमत 6 से 10 लाख रुपये के बीच हो सकती है।
ये भी पढ़ें: फैक्ट्री से शोरूम रवाना हुई पहली Hyundai Exter, CNG टैंक को लेकर आई बड़ी खबर
3: महीनों से चर्चा में बनी हुई Kia Seltos facelift भी अगले महीने लॉन्च होने वाली है। 5 सीटर ये कार भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में 4 जुलाई को दस्तक देगी, इसमें सबसे खास इसके फीचर्स होने वाले हैं। कंपनी ने सेल्टोस फेसलिफ्ट में कुछ ऐसे फीचर्स को जोड़ा है, जो शायद ही इस रेंज की किसी अन्य कार में मिलते होंगे। कार के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स को लेकर आधिकारिक जानकारी जल्द ही सामने आएगी।
Latest posts:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी