अगले साल आने वाली हैं दो 650CC की बाइक्स, Royal Enfield की शॉटगन ने पहले ही…

royal-enfield-shotgun-650

अगर आप भी तगड़े इंजन वाली बाइक लेने की सोच रहे हैं और अभी तक कोई बढ़िया विकल्प नहीं मिला तो थोड़ा इंतजार और करिए उसके बाद आपके सामने होगी रॉयल एनफील्ड की शॉटगन 650। जी हाँ, पिछले दिनों स्पेशल एडिशन के तौर पर मार्केट में कदम रखने वाली शॉटगन के बेस वेरिएंट को लॉन्च करने की तैयारी पूरी कर ली गई है।

इस बाइक की कुछ खूबियां सामने आ रही हैं, जिसमें ये साफ देखा जा सकता है की कैसे रॉयल एनफील्ड कस्टमर्स के अनुभव को बेहतर करने के लिए काम कर रही है। सिर्फ यही नहीं कंपनी स्क्रैम्ब्लर 650 को भी अगले साल लॉन्च करने जा रही है। इन दोनों बाइक्स को अगले साल की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है, लॉन्च से जुड़ी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

बता दें की शॉटगन 650 के जिस स्पेशल एडिशन को लॉन्च किया गया है, इसके सिर्फ 25 यूनिट्स की मैन्युफैक्चरिंग की गई है और मजे की बात ये है की सभी यूनिट्स को बुक भी कर लिया गया है। शॉटगन 650 की सभी खूबियों को जारी कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें: Renault Duster का नया डिजाइन नहीं देखा तो भाई कुछ नहीं देखा, जल्दी देखो

इसके फ्रंट में 18 और रियर में 17 इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं, ये सस्पेंशन (फ्रंट-upside down fork और रियर- Twin Coil-Over Shocks) के साथ मिलकर सफर को आरामदायक बना देते हैं। इंजन की बात करें तो इसमें 648 सीसी का पैरलल ट्विन आयल कूल्ड इंजन दिया जाने वाला है, ये इंजन 47ps की पावर और 52.3 nm का टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता लेकर आ रहा है।

फीचर्स की बात करें तो इसमें एनालॉग स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल ट्रिपमीटर, ड्यूल चैनल एबीएस, फ्यूल गेज और led लाइट्स मिलने वाली हैं। दोनों साइड में डिस्क ब्रेक होने की वजह से सेफ्टी स्तर बढ़ जाता है। सूत्रों का कहना है की रॉयल एनफील्ड जल्द ही स्क्रैम्ब्लर की की खूबियां जारी कर देगी। बात रही कीमत की तो शॉटगन को 3.50 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। इन बाइक्स के आने से कंपनी एक अलग सेगमेंट में अपनी पकड़ को मजबूत करने वाली है, जैसे ही अन्य जानकारियां सामने आती हैं, शेयर की जाएंगी।

Latest posts:-

1 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह ऑटो खबरी को अपने कार्यों से योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष (ऑटो न्यूज़, न्यू लॉन्च, ऑटो रिव्यू, अपकमिंग वाहन, इलेक्ट्रिक गाड़िया, कार/बाइक ऑफर, इत्यादि) बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को ऑटो खबरी के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2022 में SN Media ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब ऑटो खबरी को योगदान दे रहे हैं।