मारुती सुजुकी की सेल में हुआ इजाफा, बेच डाले 1,64,439 यूनिट्स

maruti-suzuki

सेल्स के लिहाज से मारुती सुजुकी के लिए नवंबर का महीने बेहतर रहा है, इस दौरान कंपनी ने सालाना आधार पर तीन फीसदी से अधिक की ग्रोथ दर्ज की है। जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले महीने देश में मारुती सुजुकी ने 1,64,439 यूनिट्स की बिक्री की है, जोकि पिछले साल के 1,59,044 यूनिट्स से अधिक है।

सेल के मामले में ब्रेज़ा, बलेनो, स्विफ्ट, ईको जैसी गाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। लेकिन एक कार ऐसी भी है, जो कंपनी की टेंशन बढ़ा रही है। इसका नाम ciaz है, सेडान बॉडी पर आने वाली इस कार की बिक्री में लगातार गिरावट देखी जा रही है और पिछले महीने इसके 278 यूनिट्स ही बीके हैं। ये आंकड़े मारुती को थोड़ा निराश कर रहे होंगे।

मारुती सिआज़ की सेल हुंडई वरना, होंडा सिटी और अमेज़ जैसी कारों से काफी कम है। 9.30 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में आने वाली इस कार के टॉप मॉडल को खरीदने के लिए 12.29 लाख रुपये खर्च करने हो सकते हैं। कंपनी जो दावा करती है उसके मुताबिक ये कार 20.04 kmpl का माइलेज देती है, जोकि काफी सही है।

ये भी पढ़ें: अगले साल आने वाली हैं दो 650CC की बाइक्स, Royal Enfield की शॉटगन ने पहले ही…

इसमें 1462 सीसी का K15 Smart Hybrid Petrol इंजन मिलता है, हाइब्रिड होने से अतिरिक्त पावर भी जेनरेट करता है। इसमें 103.25bhp की पावर साथ में 138Nm का टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता है। चार स्पीड ऑटोमैटिक गियर ट्रांसमिशन के साथ इसे पेश किया गया है। टिल्ट वे में अडजस्टेबल पावर स्टीयरिंग के साथ कार के फ्रंट में McPherson और रियर में Torsion Beam सस्पेंशन दिया गया है। सेफ्टी के लिए फ्रंट में वेन्टीलेटेड डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है।

कार की लंबाई 4490 मिमी, चौड़ाई 1730 मिमी, उंचाई 1485 मिमी, व्हीलबेस 2650 मिमी और बूटस्पेस 510 लीटर का है। फीचर्स की बात करें तो इसमें Accessory Power Outlet, Rear Reading Lamp, Rear Seat Headrest, Adjustable Headrest, Rear Seat Centre Arm Rest, Cup Holders-Rear और Rear AC Vents जैसी तमाम चीजें दी हुई हैं।

एक्सपर्ट्स का कहना है की Maruti Ciaz की सेल कम होने के पीछे एक वजह इस सेगेमेंट में घटती लोगों की रुचि भी है। भारत में तेजी से सेडान कारों की मांग घट रही है, हालांकि इसके बाद भी कुछ कंपनियां नए मॉडल लेकर आ रही हैं।

Latest posts:-

1 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह ऑटो खबरी को अपने कार्यों से योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष (ऑटो न्यूज़, न्यू लॉन्च, ऑटो रिव्यू, अपकमिंग वाहन, इलेक्ट्रिक गाड़िया, कार/बाइक ऑफर, इत्यादि) बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को ऑटो खबरी के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2022 में SN Media ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब ऑटो खबरी को योगदान दे रहे हैं।