Ktm का मार्केट बिगाड़ने आ रही है TVS Apache RTX, बीएमडब्ल्यू जी 310 जीएस के जैसे…

tvs-apache-rtx

कभी सिर्फ कम्यूटर बाइक्स के लिए दुनियाभर में फेमस भारत में अब अलग-अलग कीमत और इंजन वाली गाड़ियों की डिमांड बढ़ रही है। ऐसे में जाहिर है की निर्माता कंपनियां भी अलग करने का प्लान लेकर चलने वाली हैं, ताकि डिमांड को पूरा किया जा सके। Hero XPulse, Honda CB200X, Royal Enfield Himalayan Scram, Suzuki V-Strom SX 250, BMW G 310 GS, KTM Adventure range और Yezdi जैसी बाइक्स ने इस डिमांड को पूरा करने की कोशिश की है।

इस सेगमेंट में एक नए खिलाड़ी की एंट्री होने वाली है, इसका नाम है TVS Apache RTX. अगले कुछ समय में लॉन्च होने जा रही इस बाइक के नाम (Apache RTX) के लिए पेटेंट फाइल किया गया है। जानकारों का मानना है की ये बाइक खास तौर पर एडवेंचर को ध्यान में रखकर तैयार की जाने वाली है।

जहां तक बात इंजन और फीचर्स की रही तो इसमें काफी कुछ अलग और खास नजर आएगा, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Apache RTX में 250cc से 300cc के बीच का इंजन दिया जा सकता है। अगर वाकई ऐसा होता है तो जाहिर तौर पर बाकी सभी कंपनियों के लिए बड़ी चुनौती आने वाली है। कुछ जगहों में ये भी कहा जा रहा है की लॉन्च होने पर, टीवीएस अपाचे आरटीएक्स 310 में बीएमडब्ल्यू जी 310 जीएस के जैसे 313cc सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया जा सकता है। ये 33.5bhp की पावर और 28nm का टॉर्क जेनेरेट करता है।

ये भी पढ़ें: 15 अगस्त को लॉन्च होने जा रही है Mahindra Thar 5 Door, ADAS की सुविधा देगी सुरक्षा

स्पोर्ट्स/एडवेंचर बाइक्स में सेफ्टी का बेहतर होने सबसे जरुरी है, TVS Apache RTX में ड्यूल चैनल एबीएस का सपोर्ट दिया जा सकता है। ये बाइक अन्य प्रकर से भी सुरक्षित होने वाली है, इसके फ्रंट टायर में ड्यूल डिस्क ब्रेक साथ ही रियर में डिस्क ब्रेक दिए जाने की बात सुनने को मिल रही है। अगर आप भी आने वाले दिनों में ऐसी कोई बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो tvs की Apache RTX के लिए थोड़ा रुक सकते हैं, हालांकि मार्केट में अन्य कंपनियां भी कम से कम कीमत में बेहतरीन फीचर्स वाली बाइक्स लॉन्च कर रही हैं।

Apache RTX की कीमत 2 से 2.5 लाख रुपये तक के बीच में हो सकती है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है की कंपनी अपनी इस बाइक को लॉन्च करने के साथ ही कुछ दमदार ऑफर्स भी पेश करने वाली है।

Latest posts:-

जया सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2020 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर डिजिटल मीडिया का अनुभव रखती हैं। अपने करियर में ऑटो-गैजेट्स आदि पर लेख लिख चुकी हैं। फिलहाल, जया सिंह ऑटो खबरी की ऑटो न्यूज वेब साइट में बतौर लेखक काम कर रही हैं।