15 अगस्त को लॉन्च होने जा रही है Mahindra Thar 5 Door, ADAS की सुविधा देगी सुरक्षा

mahindra-thar-5-door

बाकि सभी कार कंपनियों से अलग हटकर Mahindra & Mahindra ने लगातार तीन सालों से 15 अगस्त के दिन अपनी कोई न कोई कार लॉन्च की है और इस बार स्वंत्रता दिवस पर एक नई धाकड़ कार की एंट्री हो सकती है। इस गाड़ी के बारे में ऐसा कहा जा रहा है की इसके मुकाबले भारत में आज तक कोई नहीं आया और अगले कुछ साल तक आएगा भी नहीं। जी हाँ, हम बात कर रहे हैं Mahindra Thar 5 Door के बारे में।

कुछ रिपोर्ट्स से ये बात सामने आई है की Mahindra Thar 5 Door इसी साल 15 अगस्त को साउथ अफ्रीका से ग्लोबल डेब्यू करने जा रही है। कार का डिज़ाइन बिलकुल नया और शानदार होने वाला है।

अब आते हैं इस खबर की सच्चाई पर, जैसा की कंपनी ने पिछले महीने ये ऐलान किया था की वो इस साल अपनी कोई भी नई कार लॉन्च नहीं करेगी। इसके पीछे की जो वजह सामने आई है उसके मुताबिक अभी महिंद्रा के पास गाड़ियों की एक लंबी वेटिंग लिस्ट है और उनका जोर पहले इसे समय पर लाने का है। ऐसे में Mahindra Thar 5 Door का इस साल लॉन्च होने मुमकिन नहीं है, ये कार अगले साल यानी 2024 में 15 अगस्त को लॉन्च हो सकती है।

ये भी पढ़ें: बाहुबली के पास है गाड़ियों का मेला, रोल्स रॉयस फैंटम से लेकर BMW तक हमेशा खड़ी रहती हैं गैरेज में

कार में एडवांस फीचर्स की भरमार होगी, इसमें सबसे खास होगा सनरूफ और मूनरूफ़। वहीं सेफ्टी के लिए Mahindra Thar 5 Door में ADAS की सुविधा जोड़े जाने की बात कही जा रही है, इन खूबियों के साथ थार की चमक और बढ़ने वाली है। जहां तक बात रही साउथ अफ्रीका से लॉन्च करने की तो ये बात सही है, महिंद्रा थार के अगले मॉडल को भारत के साथ-साथ अफ्रीका में भी लॉन्च किया जाएगा। अफ़्रीकी मार्केट में अभी महिंद्रा की XUV300, XUV700 और Scorpio N की सेल्स चल रही है और वहां के लोगों को ये कार पसंद भी आ रही है।

6 से 7 सीटर Thar 5 Door के फीचर्स इस साल के अंत तक सामने आ सकते हैं, ऐसा हम नहीं बल्कि कंपनी से जुड़े एक सूत्र ने साझा किया है। कार के बारे में जैसे ही कोई और जानकारी सामने आती है आपके साथ शेयर की जाएगी।

Latest posts:-

1 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह ऑटो खबरी को अपने कार्यों से योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष (ऑटो न्यूज़, न्यू लॉन्च, ऑटो रिव्यू, अपकमिंग वाहन, इलेक्ट्रिक गाड़िया, कार/बाइक ऑफर, इत्यादि) बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को ऑटो खबरी के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2022 में SN Media ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब ऑटो खबरी को योगदान दे रहे हैं।