जापानी फीचर्स छोड़कर भारत आ रही है Toyota Rumion, Innova Crysta से लिए जा…

toyota-rumion

जापानी कंपनी Toyota एक और MUV कार लॉन्च करने जा रही है। इसका नाम है Toyota Rumion, नए इंजन और प्लेटफार्म पर आने वाली इस कार को लेकर काफी समय से बातें सुनने को मिल रही थीं, लेकिन अब ऐसा बताया जा रहा है की अगले महीने की शुरुआत में इसे लॉन्च कर दिया जाएगा। एक रिपोर्ट के मुताबिक Toyota Rumion को सिंगापुर से ग्लोबल लॉन्च किया जाएगा, हालांकि भारत में ये कार कब आएगी इसके लेकर कोई भी सुचना नहीं मिल सकी है। चलिए एक नजर इसमें मिलने वाले संभावित फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स पर डालते हैं।

Toyota Rumion एक 7 सीटर कार होने वाली है, इसमें 1462 सीसी का इंजन दिया जाना है, जोकि 4400rpm पर 138nm का टॉर्क और 6000rpm पर 103.25bhp की पावर देने की क्षमता लेकर आ सकता है। इंजन को मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ 6 स्पीड गियर बॉक्स का सपोर्ट देकर मार्केट में उतारा जा सकता है। कम्फर्ट के मामले में ये गाड़ी, टोयोटा की बाकी कारों के बराबर होगी।

टोयोटा रुमियन के कुछ बदलाव के साथ Double Wishbone With Torsion Bar (फ्रंट) और 4-Link with Coil Spring (रियर) सस्पेंशन दिया जा सकता है। कार की स्टीयरिंग टिल्ट और टेलीस्कोपिक दोनों ही तरीकों से एडजस्ट की जा सकती है। फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक, सेफ्टी के मद्देनजर काफी खास होने वाला है।

ये भी पढ़ें: KTM 390 के छक्के छुड़ाने आ चूका है BMW C400 GT, हर सेकेंड एक लड़की को हो रहा है प्यार

टोयोटा रुमियन फीचर्स के लिहाज से भी अलग होने वाली है, इसमें दी जाने वाली खूबियां आपको भी आकर्षित करने वाली हैं। अडजस्टेबल स्टीयरिंग, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रिमोट क्लाइमेट कंट्रोल (AC), रिमोट ट्रंक ओपनर, फ्यूल लिड ओपनर, रियर सीट सेंटर आर्मरेस्ट, वैनिटी मिरर, लो फ्यूल वार्निंग और एक्सेसरी पावर आउटलेट की सुविधा कार को एडवांस बनाने वाली है।

toyota-rumion-

Toyota Rumion में मिलने वाले सेफ्टी फीचर्स Toyota Innova Crysta से लिए जा सकते हैं, इस कार में रियर सीट बेल्ट्स/वार्निंग, इम्पैक्ट सेंसिंग ऑटो डोर अनलॉक, ऑटो डोर लॉक, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, हिल असिस्ट, क्रैश सेंसर, इंजन चेक वार्निंग, स्पीड अलर्ट, साइड इम्पैक्ट बीम्स और SOFIX Child Seat Mounts के साथ तमाम सेफ्टी फीचर्स दिए जाने वाले हैं। Toyota Rumion की कीमत को लेकर अभी तक जो बातें सामने आई हैं, उनके मुताबिक इसे 13 से 17 लाख रुपये एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया जा सकता है।

Latest posts:-

1 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह ऑटो खबरी को अपने कार्यों से योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष (ऑटो न्यूज़, न्यू लॉन्च, ऑटो रिव्यू, अपकमिंग वाहन, इलेक्ट्रिक गाड़िया, कार/बाइक ऑफर, इत्यादि) बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को ऑटो खबरी के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2022 में SN Media ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब ऑटो खबरी को योगदान दे रहे हैं।