13 रुपये में 405km रेंज देने वाली Toyota bZ4X पहुंची शोरूम, 30 मिनट में बंदी को घर…

toyota-bz4x

2023 ग्लोबल ऑटो एक्सपो में जिन गाड़ियों ने सबसे ज्यादा आकर्षित किया उनमें toyota motors की Toyota bZ4X भी है, ये कंपनी की पहली electric suv कार होने वाली है। इसे e-TNGA (Toyota New Global Architecture) प्लेटफार्म पर तैयार किया जाएगा। bZ4X में bZ का मतलब है “beyond zero“, इसका मतलब है जीरो कार्बन उत्सर्जन। जी हाँ, पर्यावरण को ध्यान में रखकर बाकी की कंपनियों की तरह टोयोटा भी इलेक्ट्रिक कार बनाने के लिए अपने कदम बढ़ाने वाली है, इससे सभी को लाभ होगा।

अभी तक जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक Toyota bZ4X को दो अलग-अलग ट्रिम्स पर लॉन्च किया जा सकता है, इसमें मुख्यतः बैटरी का अंतर होने वाला है। रिपोर्ट के मुताबिक ये कार 71.4kWh और 72.8kWh की दो बैटरी वैरिएंट में लॉन्च हो सकती है। इसमें पहली बैटरी को Single-electric motor जबकि दूसरी को Dual-electric motors का सपोर्ट मिल सकता है। अलग-अलग मोटर होने से इनकी पावर भी अलग होगी, Dual-electric motors में 217PS की पावर और 265Nm का टॉर्क देखने को मिलेगा, जबकि Single-electric motor में 204PS की पावर और 265Nm का टॉर्क जेनेरेट करने की क्षमता हो सकती है।

दावे के मुताबिक Toyota bZ4X के बेस मॉडल में 369km, वहीं टॉप मॉडल में 405 km की रेंज देने की ताकत हो सकती है, जोकि अपने आप में बड़ी बात है। इसे 150kW DC फ़ास्ट चार्जिंग के साथ मात्र 30 मिनट में 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है। ये कार भारतीय रुपयों में 70 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में लॉन्च हो सकती है, हालांकि सब्सिड के साथ ये कीमत कम भी हो सकती है, ज्यादा जानकारी के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा।

Toyota bZ4X में मिलने वाले फीचर्स बेहद ही एडवांस होने वाले हैं, इसमें 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिवाइस दिया जा सकता है। इसके अलावा पैनोरोमीक सनरूफ, अडजस्टेबल सीट्स, ड्राइवर डिजिटल डिस्प्ले, वेन्टीलेटेड सीट्स, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और एयर कंडीशनर जैसे फीचर्स आपके सफर को आरामदायक बनाने वाले हैं।

toyota-bz4x

ये भी पढ़ें: इन कारणों की वजह से No. 1 SUV है Hyundai creta, कभी शोरूम से होकर घर…

सेफ्टी के मामले में भी Toyota bZ4X दमदार होने वाली है, इसमें 8 एयरबैग्स के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा, पार्किंग सेंसर और ADAS की सुविधा दी जा सकती है। भारत में इस कार का सीधा मुकाबला Kia EV6, Skoda Enyaq और Ioniq 5 जैसी इलेक्ट्रिक गाड़ियों से होने वाला है।

Latest posts:-

1 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह ऑटो खबरी को अपने कार्यों से योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष (ऑटो न्यूज़, न्यू लॉन्च, ऑटो रिव्यू, अपकमिंग वाहन, इलेक्ट्रिक गाड़िया, कार/बाइक ऑफर, इत्यादि) बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को ऑटो खबरी के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2022 में SN Media ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब ऑटो खबरी को योगदान दे रहे हैं।