ये हो सकती है Honda Elevate की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत, कभी गलती से भी बिना…

honda-elevate

एक और नई suv भारतीय कार बाजार में लॉन्च होने जा रही है। इस कार का नाम Honda Elevate है, बड़ी उम्मीदों के साथ नई कार लेकर आने वाली होंडा कंपनी जल्द ही इसे लॉन्च करने वाली है, हालांकि उससे पहले कार के फीचर्स जारी कर दिए गए हैं और इसकी बुकिंग भी जोर-सोर से चल रही है। आइए बिना देर किए कार में मिलने वाली खूबियों पर डालते हैं।

Honda Elevate में 4300 आरपीएम पर 145Nm का टॉर्क और 6600 आरपीएम पर 119.35bhp की पावर देने वाला इंजन लगाया गया है। इस इंजन को 1.5L i-VTEC DOHC Petrol मॉडल पर 1498 सीसी की डिस्प्लेसमेंट के साथ पेश किया गया है। बात ट्रांसमिशन की करें तो इसके साथ 5 स्पीड मैन्युअल गियर ट्रांस्मिशन की सुविधा दी जा रही है।

5.2 मीटर टर्निंग रेडियस के साथ कार को आसानी से पार्क और निकाला जा सकता है। इसका डायमेंशन Toyota Urban Cruiser Hyryder से मेल खाता है, आंकड़े से समझें तो Elevate की लंबाई 4312mm, चौड़ाई 1790m और उंचाई 1650mm है। 458 लीटर का बूटस्पेस सफर में सहूलियत लेकर आने वाला है। 220mm का ग्राउंडक्लीयरेन्स के साथ 2650mm का व्हीलबेस भी देखने को मिल रहा है।

ये भी पढ़ें: जल्द ही नए तेवर के साथ लॉन्च होने जा रही है Royal Enfield Classic 350, ये होंगे नए फीचर्स

  • एयर कंडीशनर (Air Conditioner)
  • हीटर (Heater)
  • अडजस्टेबल स्टीयरिंग (Adjustable Steering)
  • ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल (Automatic Climate Control)
  • पावर स्टीयरिंग (Power Steering)
  • पावर विंडोस फ्रंट (Power Windows-Front)
  • पावर विंडोस रियर (Power Windows-Rear)
  • लो फ्यूल वार्निंग लाइट (Low Fuel Warning Light)
  • एक्सेसरी पावर आउटलेट (Accessory Power Outlet)
  • हाइट अडजस्टेबल फ्रंट सीट बेल्ट्स (Height Adjustable Front Seat Belts)
  • फ्रंट कप होल्डर (Cup Holders-Front)
  • रियर रीडिंग लैंप (Rear Reading Lamp)
  • रियर सीट हेडरेस्ट (Rear Seat Headrest)
  • अडजस्टेबल हेडरेस्ट (Adjustable Headrest) और
  • क्रूज कंट्रोल (Cruise Control) जैसी तमाम खूबियां दी जाने वाली हैं।
  • सेफ्टी के लिए होंडा elevate में Day & Night Rear View Mirror
  • Passenger Side Rear View Mirror
  • Rear Seat Belts
  • Seat Belt Warning
  • Door Ajar Warning
  • Side Impact Beams
  • Front Impact Beams
  • Engine Immobilizer
  • Crash Sensor
  • Centrally Mounted Fuel Tank
  • Engine Check Warning
  • EBD और
  • Electronic Stability Control की सुविधा दी जाने वाली है। Honda Elevate को 12 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया जा सकता है।

Latest posts:-

1 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह ऑटो खबरी को अपने कार्यों से योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष (ऑटो न्यूज़, न्यू लॉन्च, ऑटो रिव्यू, अपकमिंग वाहन, इलेक्ट्रिक गाड़िया, कार/बाइक ऑफर, इत्यादि) बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को ऑटो खबरी के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2022 में SN Media ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब ऑटो खबरी को योगदान दे रहे हैं।