अगले महीने भारत में लॉन्च होने जा रही हैं ये चार गाड़ियां, nexon facelift भी है शामिल

4-upcoming-car-in-september-2023

अगर आप भी आने अपने लिए कार लेने की प्लनिंग में हैं तो कुछ दिनों का इंतजार कर सकते हैं, क्योंकि अगले महीने देश में कुछ नई गाड़ियां लॉन्च होने जा रही हैं, इनमें कुछ नई तो कुछ फेसलिफ्ट मॉडल होने वाली हैं। आज इस आर्टिकल के माध्यम से आपको ऐसी ही कुछ कारों के बारे में जानकारी मिलने वाली है, जिन्हें अगले महीने लॉन्च किया जाने वाला है, चलिए जानते हैं।

Tata Nexon Facelift

टाटा मोटर्स की मोस्ट सेलिंग कार नेक्सॉन के फेसलिफ्ट मॉडल का इंतजार लंबे समय से किया जा रहा है, ये कार अगले महीने की 14 तारीख यानी की 14 सितम्बर को लॉन्च होने वाली है। कार के लुक और फीचर्स में काफी कुछ नया देखने को मिलने वाला है, जिसमें एक नया डिजिटल इंस्ट्रुंमेंट क्लस्टर भी शामिल है। कार के लुक को आकर्षक बनाने के लिए बंपर और साइड ग्रिल में काफी बदलाव जा रहा है। कार के बाकी के फीचर्स भी शानदार होने हैं।

Tata Nexon EV Facelift

टाटा नेक्सॉन के साथ-साथ इसके इलेक्ट्रिक मॉडल को भी अपडेट किया जा रहा है, इसमें बैटरी पैक और पावर को लेकर बड़े बदलाव नहीं किए जाने वाले हैं। संभावित तौर पर कार में पैसेंजर और ड्राइवर के कम्फर्ट को बेहतर बनाने की कोशिश की जाने वाली है, इसके साथ डिज़ाइन को में काफी कुछ नया दिखने वाला है।

ये भी पढ़ें: Tesla की लंका लगाने आ रही है kia ev5, मोटर का टॉर्क देख आ सकता है चक्कर

Honda Elevate

होंडा कंपनी लंबे समय बाद अपनी कोई suv कार लेकर भारत में आ रही है, इससे कंपनी को काफी उम्मीदें हैं। कार के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन पहले ही जारी कर दिए गए हैं, जिनकी जानकारी आपको कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर मिल जाएगी। पांच सीटर कार का लुक और डिज़ाइन नए बेस पर डिज़ाइन किया गया है।

Citroen C3 Aircross

Citroen C3 Aircross को जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाने वाला है, आपको बता दें की कार को पहले ही इंडोनेशिया में लॉन्च किया जा चुका है। इसमें 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाने वाला है, इसमें 110hp की पावर 205nm का टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता है। बात ट्रांसमिशन की करें तो इसमें ऑटोमैटिक के साथ-साथ मैन्युअल का भी विकल्प दिया जाने वाला है।

Latest posts:-

1 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह ऑटो खबरी को अपने कार्यों से योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष (ऑटो न्यूज़, न्यू लॉन्च, ऑटो रिव्यू, अपकमिंग वाहन, इलेक्ट्रिक गाड़िया, कार/बाइक ऑफर, इत्यादि) बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को ऑटो खबरी के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2022 में SN Media ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब ऑटो खबरी को योगदान दे रहे हैं।