50 kmpl माइलेज वाली Bajaj Pulsar 135 की खूबसूरती देख हो जाएंगे दिवाने, जानें कब होगी लॉन्च

bajaj-pulsar-135

बजाज मोटर कंपनी की सबसे प्रसिद्ध बाइकों में से एक Bajaj Pulsar अब आपको 135 cc में भी देखने को मिल सकती है। जी हां सही सुना आपने दरअसल, कंपनी के कुछ सूत्रों ने बताया कि बजाज एक नई मोटरसाइकिल पर काम कर रही है, और उम्मीद है कि वह बजाज की Pulsar 135cc ही है। हालांकि, कंपनी ने इसको लेकर फिलहाल कहीं पर कोई भी जिक्र नहीं किया है। लेकिन माना जा रहा है कि एक बार इसका डिजाइन खत्म हो जाए फिर कंपनी इसको लेकर आधिकारिक तौर पर भी घोषणा कर देगी।

फिलहाल, माना जा रहा है कि इसके डिजाइन के साथ ही फीचर्स में भी कुछ बदलाव देखने को मिल सकता है। आगे की खबर में हम आपको इसके इंजन फीचर्स और कीमत में होने वाले बदलाव के बारे में बताएंगे।

Bajaj Pulsar 135 की इंजन

जैसा कि ऊपर बताया गया है इस बाइक में आपको 134.7 cc की BSVI P2 इंजन देखने को मिल सकती है। जो कि एयर कूल्ड सिस्टम के साथ आ सकती है। वहीं, आपको इसके दोनों टायरों में डिस्क ब्रेक का भी इस्तेमाल देखने को मिल सकता है।

Bajaj Pulsar 135 की माइलेज

इस रेंज की मौजूदा बाइकों के मुकाबले इसकी माइलेज थोड़ी कम हो सकती है। यानी कि यह बाइक लगभग 50 kmpl तक की माइलेज देने में सक्षम मानी जा सकती है। और इसमें आपको लगभग 50 लीटर का फ्यूल टैंक देखने को मिल सकता है।

ये भी पढ़ें: Top 5 Cars Under 10 lakh: ये हैं दस लाख तक में आने वाली गाड़ियां, क्या है इनकी माइलेज?

Bajaj Pulsar 135 की फीचर्स

कुछ खास फीचर्स के मद्देनजर बजाज कंपनी इसमें आपको एबीएस सिस्टम, मोबाइल कनेक्टिविटी, एलइडी टैल लाइट और डिजिटल फ्यूल गेज दे सकती है। वहीं, आगे कुछ और फीचर्स जैसे स्टैंड इंडिकेटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल ट्रिपमीटर,  डिजिटल टैकोमीटर, और इंजन ऑफ बटन जोड़े जा सकते हैं।

Bajaj Pulsar 135 की कीमत

कयास लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत Bajaj Pulsar 150 की कीमत के जैसे ही हो सकती है। यानी कि इसके शुरुआती एक्स शोरूम कीमत लगभग 1.50 लाख रुपए हो सकती है।

कब होगी Bajaj Pulsar 135 लॉन्च

फिलहाल इसकी लॉन्चिंग को लेकर कोई पुख्ता डेट सामने नहीं आया है। लेकिन बताया जा रहा है कि इसे 2025 के अंत तक लॉन्च कर दिया जाएगा।

Latest posts:-

रितेश सिंह पिछले 12 सालों से पत्रकारिता में हैं। मूलरूप से सिवान बिहार के रहने वाले रितेश इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बाद डिजिटल मीडिया का भी अनुभव रखते हैं। फिलहाल, ऑटो खबरी में बतौर सीनियर एडिटर कार्यरत हैं। नोएडा के UPTU से पढ़ाई के बाद तिरंगा टीवी जैसे बड़े चैनल से करियर की शुरुआत करते हुए , DW हिन्दी जैसे चैनलों के लिए फ्रीलांस भी कर चुके है। रितेश ऑटो के आलावा दुनिया, बिजनेस, धर्म जैसे बीट पर काम कर चुके हैं। इसके आलावा रितेश ने Xs worldwide, expoodle, HCL जैसे कंपनियों के लिए भी काम किया हैं।