आज से दस पंद्रह साल पहले भारतीय सड़कों पर शान से चलने वाली Tata Sumo ने एक लंबा सफर तय किया था, लेकिन एक समय ऐसा भी आया जब इसका प्रोडक्शन पूरी तरह से बंद कर दिया गया था। परंतु एकबार फिर इसे लेकर चर्चा शुरू हो चुकी है, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टाटा मोटर्स Sumo की वापसी पर काम कर रही है और जल्द ही इसे लॉन्च भी किया जा सकता है। कुछ लोगों का ये भी मानना है की Sumo को suv बॉडी पर तैयार किया जाएगा और फीचर्स टाटा की बाकी गाड़ियों से लिए जा सकते हैं।
Tata Sumo में मिलने वाले फीचर्स को लेकर अभी जो बात सामने आई है उसके मुताबिक इसे एडवांस लुक देने के लिए सनरूफ, led हेडलैंप, क्रोम फिनिश ग्रिल, led टेललाइट, शार्क फाइन ऐन्टेना और फ्लैट फ्रंट बॉडी दी जा सकती है। वहीं इंटीरियर को आकर्षक बनाने के लिए कार में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिवाइस, रिमोट ac कंट्रोल, म्यूजिक सिस्टम, अडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील, अडजस्टेबल ड्राइवर सीट की सुविधा दी जा सकती है।
सेफ्टी के लिहाज से टाटा की गाड़ियां काफी बेहतर मानी गयीं हैं और Tata Sumo को भी शानदार सेफ्टी फीचर्स दिए जा सकते हैं। इसमें पैसेंजर एयरबैग, ड्राइवर एयरबैग, साइड कर्टेन एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ क्रूज कंट्रोल, पावर डोर लॉक और EBD मिलने की संभावना है। इन खूबियों के साथ कार से सफर करना पहले के मुकाबले ज्यादा सुरक्षित और आरामदायक होने वाला है। पावर स्टीयरिंग, पावर विंडोस (फ्रंट एंड रियर), एयर कंडीशनर, अलॉय व्हील्स, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, फॉग लाइट जैसे फीचर्स भी अपनी उपलब्धता दर्ज करवाने वाले हैं।
ये भी पढ़ें: 1,141 रुपये की emi में घर लेकर जाएं 45 हजार रुपये वाली TVS Apache RTR…
Tata Sumo में मिलने वाले इंजन और ट्रांसमिशन को लेकर जो बातें सामने आ रही हैं, उनके मुताबिक इसमें Tata NEXON के 1.2l Turbocharged Revotron को कुछ मॉडिफिकेशन्स के साथ दिया जा सकता है। ये 118.35bhp की पावर और 170Nm का टॉर्क जेनेरेट करता है और परफॉरमेंस के मामले में भी काफी बेहतर है। इन फीचर्स के साथ कार की शुरुआती कीमत 12 से 15 लाख रुपये होने की संभावना है, हालांकि जबतक आधिकारिक ऐलान न हो जाए तबतक कुछ कहा नहीं जा सकता है। जैसे ही कोई जानकारी सामने आती है, हम आपके लिए लेकर आएंगे।
Latest posts:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी