टेस्टिंग के दौरान स्पॉट की गई Tata Safari facelift के डिज़ाइन में दिखा बड़ा बदलाव, मिलेगा ADAS?

safari-facelift

दिवाली से पहले देश में एक के बाद एक नई कारों की एंट्री होने वाली है, इन गाड़ियों की लिस्ट में एक नाम Safari facelift (Tata safari facelift) का भी सामने आ रहा है। इस कार की टेस्टिंग पुरे जोर-शोर से चल रही है और कुछ खास बातें भी सामने आ रही हैं। इन खास बातों में कार का बाहरी लुक और रियर के कुछ एलिमेंट्स को लेकर चर्चा हो रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक Safari facelift के रियर और फ्रंट में की जाने वाली लाइटिंग पूरी तरह से नई होगी, इसके साथ अलॉय व्हील भी नए अंदाज में नजर आ रहा है। जानकारी के मुताबिक सफारी फेसलिफ्ट के अलॉय व्हील का साइज 19 इंच का होने वाला है, जोकि आपका भी ध्यान खींचने वाला है।

इन सबसे से भी बड़ी बात ये है की Safari facelift के डिज़ाइन को पूरी तरह से बदल दिया गया है, संभव है की ये कार नए लुक के साथ लॉन्च हो। ऐसा ही कुछ Harrier के फेसलिफ्ट मॉडल के साथ भी नजर आने वाला है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सफारी के इस नए मॉडल में कंपनी का पुराना लोगो ही दिखने वाला है, ऐसा दावा किया जा रहा था की सफारी फेसलिफ्ट के साथ Tata Motors अपना नए लोगो डिज़ाइन भी लॉन्च कर सकती है, लेकिन ऐसा नहीं है।

संभव है की टाटा मोटर्स के नए लोगो डिज़ाइन को नेक्स्ट जेनेरशन कारों के साथ पेश किया जाए। बात फीचर्स की करें तो पता लगता है की सफारी फेसलिफ्ट में led रिज़र्व लाइटिंग दी जा रही है, इससे पहले ये फीचर हाल ही में लॉन्च हुई Maruti Fronx में देखने को मिला था। पैनोरोमीक सनरूफ, ADAS, वेन्टीलेटेड सीट्स, मेमोरी फंक्शन ड्राइवर सीट और नया क्लाइमेट कंट्रोल पैनल दिए जाने की संभावना है।

ये भी पढ़ें: July Upcoming cars: अगले महीने भारत में लॉन्च होने जा रही हैं ये तीन धाकड़ गाड़ियां

सेफ्टी के लिए Safari facelift में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, पैसेंजर और ड्राइवर के लिए एयरबैग, क्रैश सेंसर, ऑटो हेडलैंप, पार्किंग सेंसर, EBD, ब्रेक असिस्ट और सेंट्रल लॉकिंग की सुविधा दी जाने वाली है। कॉमफर्ट के लिहाज से कार की सीट्स को नए सिरे से डिज़ाइन किया जा रहा है साथ ही इंटीरियर में स्पेस भी पहले के मुकाबले बढ़ने वाला है। अधिक जानकारी के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा।

Latest posts:-

आशीष राज पिछले 7 सालों से पत्रकारिता में हैं। मूलरूप से सिवान बिहार के रहने वाले आशीष इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बाद डिजिटल मीडिया का भी अनुभव रखते हैं। फिलहाल, ऑटेो खबरी में बतौर डेस्क इंचार्ज कार्यरत हैं। नोएडा के ISOMES से पढ़ाई के बाद न्यूज24 जैसे बड़े चैनल से करियर की शुरुआत करते हुए , बीबीसी और फर्स्टपोस्ट जैसे चैनलों के लिए फ्रीलांस कर चुके है। आशीष ऑटो के आलावा राजनीति, देश, दुनिया, बिजनेस, धर्म जैसे बीट पर काम कर चुके हैं। आशीष ने 2020 में बिहार विधानसभा चुनाव को अकेले बाइक से कवर किया हैं।