Tata Nexon Fearless Plus S 1.5 Revotorq Diesel 6AMT DT, जी हाँ ये है टाटा नेक्सॉन का सबसे महंगा और टॉप मॉडल, जिसकी कीमत 15.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। ये कार हर मायने में बाकि वैरिएंट्स से बेहतर और अलग है। तीन अलग-अलग कलर्स में उपलब्ध ये कार 24kmpl तक का माइलेज देने की क्षमता रखती है। इसमें ऑटोमैटिक AMT गियर ट्रांसमिशन मिलता है।
इंजन
Nexon Fearless Plus में 1497 cc का 4 Cylinders Inline, 4 Valves/Cylinder, DOHC इंजन है। इसमें 3750 rpm पर 113 bhp की पावर और 1500-2750 rpm पर 260 Nm का टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता है। दावे के मुताबिक अगर नेक्सॉन के इस मॉडल के फ्यूल टैंक को फुल कर दिया जाए तो 1000 किलोमीटर से अधिक की दूरी आराम से तय की जा सकती है।
डायमेंशन
नेक्सॉन फीयरलेस प्लस के डायमेंशन में भी कोई अंतर् नहीं है, ये 3995 mm लंबी, 1804 mm चौड़ी, 1620 mm उंची और 208 mm ग्राउंड क्लीयरेन्स के साथ आती है।
ये भी पढ़ें: Kia Sonet 2023: अगले महीने लॉन्च होने जा रही है सॉनेट फेसलिफ्ट! जानिए कीमत
फ्रंट में Independent, Lower Wishbone, McPherson Strut with Coil Spring सस्पेंशन के साथ कार में सफर आरामदायक हो जाता है। इसके रियर में Semi-independent, Open Profile Twist Beam with Stabiliser Bar, Coil Spring and Shock Absorber सस्पेंशन मिलता है। अडजस्ट्बल स्टीयरिंग के साथ कार को ड्राइव करने में आसानी हो जाती है।
सेफ्टी के लिए कार के दोनों टायर्स में डिस्क ब्रेक लगे हुए हैं, जो कंट्रोल क्षमता को बढ़ा देते हैं। पावर स्टीयरिंग, पावर विंडोज, एयर कंडीशनर, हीटर एडजस्टेबल स्टीयरिंग, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, वेंटिलेटेड सीट, रिमोट इंजन स्टार्ट/स्टॉप एक्सेसरी, पावर आउटलेट, वैनिटी मिरर, रियर रीडिंग लैंप, रियर सीट हेडरेस्ट, एडजस्टेबल हेडरेस्ट, ग्लोव बॉक्स कूलिंग और वॉइस कमांड जैसे फीचर्स यात्रियों की सहूलियत के लिए दिए गए हैं।
कार के बाहरी हिस्से में अलॉय व्हील्स, रियर स्पॉइलर, इंटरग्रेटेड एंटीना, कॉर्नरिंग फॉगलैंप्स, रूफ रेल, फॉग लाइट्स, LED DRLs, LED Headlights, LED Taillights और LED Fog Lamps मिलता है। इससे न सिर्फ सफर बेहतर होता है, बल्कि कार की खूबसूरती भी बढ़ती है। बताया जा रहा है की इस मॉडल की डिमांड सबसे अधिक है, जिसकी पूरी जानकारी आपको अपने किसी भी टाटा मोटर्स के आउटलेट में मिल जाएगी।
Latest posts:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी