जल्द ही नए रूप में आ सकती है Tata Nexon Facelift, इंटीरियर से लेकर एक्सटीरियर में होगा बदलाव

tata-nexon-facelift

भारतीय बाजार में Tata nexon facelift को जल्द ही लांच किया जाएगा नैक्सन के अपडेटेड वर्जन को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से खबर आ रही है कि फेसलिफ्ट में एक बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। वह होगा डुएल क्लच ट्रांसमिशन सिस्टम, आइए जानते हैं इन संभावित बदलाव के बारे में आखिरकार को किन बदलावों के साथ पेश किया जाएगा और इसमें क्या कुछ खास हो सकता है।

Tata Nexon Facelift

इस कार के लॉन्चिंग को लेकर यह माना जा रहा है कि कंपनी इसे जुलाई के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है। कार को कई बार भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है आपको बता दें हाल के दिनों में कंपनी ने इसका टेस्ट गुजरात के सड़कों पर किया था। इसके साथ ही इसे कई बदलाव के साथ पेश किया जा सकता है। जानकारों का मानना है की कम्फर्ट के साथ-साथ सेफ्टी के लिहाज से भी ये कार बेहतर होने वाली है, हालांकि अभी तक कोई भी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।

इंटीरियर बदल जाएगा

कंपनी इस कार को पेश तो करेगी लेकिन कई इंटीरियर बदलाव के साथ आपको बता दें इस कार में बड़े बदलाव के रूप में 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जा सकता है जोकि हैरियर और सफारी में है। इसके साथ ही इस कार में इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी नया हो सकता है इसके अलावा एक डिजिटल यूनिट भी मिल सकती है जो सफारी और हैरियर से डब्लू करेगा। कुल मिलाकर आप यह कह सकते हैं कि इसे सफारी और हैरियर के मुकाबले बनाया जाएगा। इतना ही नहीं कंपनी इसमें नए एलइडी टेल लैंप और अपडेटेड बूट स्पेस देगी जिसके कारण यह अनुमान लगाया जा रहा है कि कार का केबिन भी Curvv कॉन्सेप्ट से प्रेरित हो सकती है।

ये भी पढ़ें: Tata punch और Maruti fronx की हवा ढीली करने आ गई हुंडई की ये दमदार कार

लुक के हिसाब से होगा बदलाव

इस कार में कई सारे टेक्निकल और डिजाइन बदलाव होंगे। यानी इसके फ्रंट में बोनेट, हेडलैंप क्लस्टर, बंपर मौजूदा मॉडल के तुलना में काफी बदला जाएगा। जबकि नए डिजाइन वाले अलॉय व्हील और कुछ अपडेट को छोड़कर इस कार का साइड प्रोफाइल काफी हद तक सेम ही रहेगा।

Latest posts:-

रितेश सिंह पिछले 12 सालों से पत्रकारिता में हैं। मूलरूप से सिवान बिहार के रहने वाले रितेश इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बाद डिजिटल मीडिया का भी अनुभव रखते हैं। फिलहाल, ऑटो खबरी में बतौर सीनियर एडिटर कार्यरत हैं। नोएडा के UPTU से पढ़ाई के बाद तिरंगा टीवी जैसे बड़े चैनल से करियर की शुरुआत करते हुए , DW हिन्दी जैसे चैनलों के लिए फ्रीलांस भी कर चुके है। रितेश ऑटो के आलावा दुनिया, बिजनेस, धर्म जैसे बीट पर काम कर चुके हैं। इसके आलावा रितेश ने Xs worldwide, expoodle, HCL जैसे कंपनियों के लिए भी काम किया हैं।