लॉन्च से एक दिन पहले शोरूम पहुंची Tata Nexon 2023, कल करेगी धमाकेदार एंट्री

tata-nexon-2023

आखिर वो समय आ ही गया जब Tata Nexon 2023 को लॉन्च किया जा रहा है, लंबे समय से चर्चा में रही ये कार कल यानी चौदह सितम्बर को लॉन्च होने जा रही है। कार के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी सामने आ चुकी है और साथ में बुकिंग भी शुरू कर दी गई है। अभी आपको कार की खूबियों के बारे में बताने जा रहे हैं, साथ में जानेंगे कीमत।

Tata Nexon 2023 पांच सीटर suv कार होने वाली है, इसे 8 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत (Tata Nexon 2023 Price) में लॉन्च किया जाने वाला है। चलिए आपको कार के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में बताते हैं। 1199 सीसी 1.2L Turbocharged Revotron इंजन के साथ आने वाली नेक्सॉन में 170Nm का टॉर्क और 118.27bhp की पावर जेनरेट करने की क्षमता है। इसे पांच स्पीड मैन्युअल गियर ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाने वाला है।

सेफ्टी फीचर्स

एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (Anti-Lock Braking System), सेंट्रल लॉकिंग (Central Locking), कर्टेन एयरबैग (Curtain Airbag), सीट बेल्ट वार्निंग (Seat Belt Warning), डोर अजर वार्निंग (Door Ajar Warning), टायर प्रेशर मॉनिटर (Tyre Pressure Monitor), ड्राइवर एयरबैग (Driver Airbag), पैसेंजर एयरबैग (Passenger Airbag), फ्रंट साइड एयरबैग (Side Airbag-Front), डे-नाईट रियर व्यू मिरर (Day & Night Rear View Mirror), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (Electronic Stability Control), स्पीड अलर्ट (Speed Alert) और स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक (Speed Sensing Auto Door Lock) दिया जाने वाला है। ADAS में Blind Spot Monitor की सुविधा को जोड़ा जा रहा है।

ये भी पढ़ें: Mahindra Scorpio N 2023 के फीचर्स हुए लीक! अभी तक कुछ नहीं हुआ, लेकिन अब सभी…

एडवांस फीचर्स

Tata Nexon 2023 में कई एडवांस फीचर भी दिए जाने वाले हैं, इनमें Live Location
Remote Immobiliser
Unauthorised Vehicle entryInbuilt Assistant
Navigation with Live Traffic
Live Weather
Over the Air (OTA) Updates
Save Route/PlaceS
OS Button
RSA
Over Speeding Alert
In Car Remote Control App
Smartwatch App और
Valet Mode को जोड़ा जा रहा है। ये सभी फीचर्स आपकी सहूलियत को बढ़ाने वाले हैं।

कार के इंटीरियर में टैकोमीटर (Tachometer), लेदर स्टीयरिंग व्हील (Leather Steering Wheel), ग्लोव कम्पार्टमेंट (Glove Compartment), डिजिटल ओडोमीटर (Digital Odometer), ड्यूल टोन डैशबोर्ड (Dual Tone Dashboard) मिलने वाला है। सस्पेंशन देखें तो फ्रंट में Independent, Lower Wishbone, Mcpherson Strut With Coil Spring और रियर में Semi Independent, Open Profile Twist Beam With Stabiliser Bar, Coil Spring And Shock Absorber का सपोर्ट मिलेगा, ये कम्फर्ट के लिहाज से शानदार होने वाला है।

Latest posts:-

1 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह ऑटो खबरी को अपने कार्यों से योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष (ऑटो न्यूज़, न्यू लॉन्च, ऑटो रिव्यू, अपकमिंग वाहन, इलेक्ट्रिक गाड़िया, कार/बाइक ऑफर, इत्यादि) बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को ऑटो खबरी के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2022 में SN Media ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब ऑटो खबरी को योगदान दे रहे हैं।