Tata Altroz ​​CNG: Maruti को मात देने Tata ला रही है नई CNG कार, मई में होगी लॉन्च, कीमत देख हो जायेंगे हैरान!

Tata Altroz CNG

Auto Expo 2023 में, टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने अपनी कुछ कारों के CNG संस्करण को प्रदर्शित किए था। ये थी- अल्ट्रोज़ सीएनजी और पंच सीएनजीटाटा अल्ट्रोज़ सीएनजी (Tata Altroz CNG) मॉडल अगले महीने बाजार में आने की उम्मीद है। साथ ही टाटा मोटर्स (Tata Motors) नेक्सॉन, हैरियर और सफारी को अगले सीएनजी मॉडल के तौर पर लाने की तैयारी कर रहा है। इस साल तीनों मॉडलों को नई स्टाइलिंग और अपडेटेड इंटीरियर्स के साथ लॉन्च किए जाने की संभावना है।

Tata Altroz ​​CNG अगले महीने लॉन्च हो रही है

टाटा अल्ट्रोज़ (Tata Altroz) के नियमित मॉडल की तुलना में, सीएनजी संस्करण में कोई महत्वपूर्ण बाहरी बदलाव नहीं होने वाला है। केवल बूट लिड पर आई-सीएनजी का बैजिंग मिलने वाला है। मौजूदा समय में इस प्रीमियम हैचबैक मॉडल (Premium Hatchback Models) का मुकाबला मारुति सुजुकी बलेनो (Maruti Suzuki Baleno) और हुंडई आई20 (Hyundai i20) से है, जिसकी कीमत 6.45 लाख रुपये से 10.40 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है।

ये भी पढ़े- Tata Punch CNG का माइलेज देख आप भी चौंक जाएंगे! 1.2 l Revotron इंजन…

टाटा अल्ट्रोज़ सीएनजी (Tata Altroz ​​CNG) की कीमत

उम्मीद की जा रही है कि टाटा अल्ट्रोज सीएनजी (Tata Altroz ​​CNG) कार मौजूदा पेट्रोल वेरिएंट से ज्यादा कीमत पर बाजार में लॉन्च होगी। कम से कम 1 लाख रुपये अधिक कीमत हो सकता है। Tata Motors (टाटा मोटर्स) इसे बलेनो सीएनजी (Baleno CNG) के प्रतिद्वंद्वी के रूप में लॉन्च करने वाली है। इसके डेल्टा और टॉप जेटा मॉडल की कीमत क्रमश: 8.35 लाख रुपये और 9.28 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होने वाली है।

Tata Altroz and Punch CNG to be Launched by June

टाटा अल्ट्रोज़ सीएनजी फीचर्स (Tata Altroz ​​CNG Features)

टाटा अल्ट्रोज़ सीएनजी (Tata Altroz ​​CNG) कार में 16 इंच के ड्यूल-टोन अलॉय व्हील, डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइट, प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, सी-पिलर पर रियर डोर हैंडल, इंटीग्रेटेड स्पॉइलर, अलग-अलग एलिमेंट्स पर ग्लॉसी ब्लैक फिनिश और टू-टोन सीट अपहोल्स्ट्री, सिल्वर फिनिश के साथ मिलने वाला है। साथ ही टाटा मोटर्स इसे इलेक्ट्रिक सनरूफ के साथ भी लॉन्च कर सकता है।

परफॉर्मेंस की बात करें तो टाटा अल्ट्रोज़ सीएनजी (Tata Altroz ​​CNG) में 1.2 लीटर का तीन सिलेंडर वाला पेट्रोल इंजन होगा, जो 76 bhp की पॉवर और 97 Nm का टार्क पैदा करेगा। जबकि पेट्रोल मॉडल, 85 बीएचपी की पावर और 113 एनएम का टार्क पैदा करता है। इसे 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। साथ ही Tata Motors (टाटा मोटर्स) एक दूसरे मॉडल में डुअल सीएनजी टैंक सिस्टम दे सकता है। टाटा अल्ट्रोज़ सीएनजी (Tata Altroz ​​CNG) में सिंगल ईसीयू, मॉड्यूलर फ्यूल फिल्टर, माइक्रो स्विच, फायर प्रोटेक्शन डिवाइस और सीएनजी मोड में डायरेक्ट स्टार्ट की नई फीचर दे सकता है।

Latest Post-

रितेश सिंह पिछले 12 सालों से पत्रकारिता में हैं। मूलरूप से सिवान बिहार के रहने वाले रितेश इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बाद डिजिटल मीडिया का भी अनुभव रखते हैं। फिलहाल, ऑटो खबरी में बतौर सीनियर एडिटर कार्यरत हैं। नोएडा के UPTU से पढ़ाई के बाद तिरंगा टीवी जैसे बड़े चैनल से करियर की शुरुआत करते हुए , DW हिन्दी जैसे चैनलों के लिए फ्रीलांस भी कर चुके है। रितेश ऑटो के आलावा दुनिया, बिजनेस, धर्म जैसे बीट पर काम कर चुके हैं। इसके आलावा रितेश ने Xs worldwide, expoodle, HCL जैसे कंपनियों के लिए भी काम किया हैं।