भारत आ रही है 500km रेंज वाली Skoda Enyaq iV, kia ev6 को आया बुखार

skoda-enyaq-iv

Skoda मोटर्स जल्द ही अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार Enyaq iV के साथ भारत में दस्तक दे सकती है। ये कार बेहद ही खास और दमदार होने वाली है और फीचर्स भी नए ज़माने के होंगे। आधिकारिक तौर पर सामने आई जानकारी के मुताबिक Skoda Enyaq iV, suv बॉडी पर तैयार की जाएगी और फीचर्स भी इसी के अनुसार दिए जाएंगे।

Skoda Enyaq iV के आने से भारत में kia motors की kia ev6 को कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि हाल ही में जारी हुई एक रिपोर्ट में ये बात सामने आई की स्कोडा कंपनी सेफेस्ट कार निर्माता बन चुकी है और इस बात का सीधा असर भारतीय कस्टमर्स पर होने वाला है। कोई भी नहीं चाहेगा की थोड़े से पैसे की वजह से साफ्टी से खिलवाड़ किया जाए।

Skoda Enyaq iV में सेफ्टी को और बेहतर बनाने के लिए पैसेंजर एयरबैग, ड्राइवर एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, पावर डोर लॉक और चाइल्ड सेफ्टी लॉक की सुविधा मिलेगी। वहीं बाहरी तौर पर कार में अडजस्टेबल हेडलाइट्स, पार्किंग सेंसर, रियर और फ्रंट कैमरा, पैसेंजर/ड्राइवर साइड रियर व्यू मिरर, ठोस बॉडी और ADAS जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।

स्कोडा की इस कार में पावर स्टीयरिंग, एयर कंडीशनर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, अडजस्टेबल ड्राइवर सीट, रियर AC वेंट्स, अलॉय व्हील्स, फ्रंट फॉग लाइट, पावर विंडोस फ्रंट, पावर विंडोस रियर, हीटर, रिमोट ट्रंक ओपनर और लो फ्यूल वार्निंग लाइट जैसे बेसिक फीचर्स भी मिलने वाले हैं। कम्फर्ट स्तर को बढ़ाने के लिए कार में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिवाइस दिया जा सकता है, इसमें कुछ एडवांस फीचर्स जैसे म्यूजिक, नेविगेशन, रियल टाइम लोकेशन कंट्रोल और बैटरी चार्ज इंडिकेटर को देखने और कंट्रोल करने की सुविधा मौजूद हो सकती है।

skoda-enyaq-iv

ये भी पढ़ें: पापा की परियों वाले फीचर्स लेकर आ रही है Honda Rebel 500, गलती से भी ktm और yezdi…

Skoda Enyaq iV की रेंज को लेकर जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक इसे एक बार चार्ज करने पर 500KM की रेंज मिल सकती है, जोकि काफी अच्छी बात है। इन खूबियों के साथ कार की कीमत भी अधिक होने वाली है, सूत्रों के मुताबिक इसे 60 से 70 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। इसके साथ कुछ बेहतरीन ऑफर्स भी जारी किए जा सकते हैं, इनके बारे में विस्तृत जानकारी आने में अभी समय लगने वाला है।

Latest posts:-

1 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह ऑटो खबरी को अपने कार्यों से योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष (ऑटो न्यूज़, न्यू लॉन्च, ऑटो रिव्यू, अपकमिंग वाहन, इलेक्ट्रिक गाड़िया, कार/बाइक ऑफर, इत्यादि) बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को ऑटो खबरी के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2022 में SN Media ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब ऑटो खबरी को योगदान दे रहे हैं।