शोरूम आने से पहले लीक हुए Tigor CNG के फीचर्स, 26 का माइलेज लेकर हीरोइन…

tigor-cng

CNG कार बाजार की सबसे बेहतरीन गाड़ियों में एक नाम Tigor XZ CNG का भी जुड़ चूका है, ये कार अपनी परफॉरमेंस की वजह से अक्सर ही चर्चा में रही है। आज हम आपको इसकी खूबियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपको टेस्ट ड्राइव के वक़्त भी देखने को मिल सकती हैं। Tigor CNG से पहले टाटा ने अपनी Tiago को cng फॉर्मेट में लॉन्च कर चुकी है। चलिए विस्तार से जानते हैं कार में मिलने वाली खूबियों के बारे में।

Tigor CNG स्पेसिफिकेशन

Tigor CNG में 1199cc का 1.2L Revotron Engine दिया जा रहा है, इसमें 6000rpm पर 72.40bhp की पावर और 3500rpm पर 95Nm का टॉर्क देने की ताकत है। 3 सिलिंडर और 4 valevs पर चलने वाली इस कार में मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स जोड़े गए हैं। कार से सफर को आरामदायक बनाने के लिए कंपनी ने 205 लीटर का बूटस्पेस दे रखा है, इसमें बड़े ही आराम से ढ़ेर सारा सामान रखा जा सकता है। 60 लीटर का फ्यूल टैंक लंबे सफर को आसान बनाने वाला है, दावे के मुताबिक Tigor CNG, 26.49 km/kg का माइलेज देती है।

Tigor CNG फीचर्स

Tigor CNG में मिलने वाले फीचर्स कार की कीमत के हिसाब से काफी सही हैं, इसमें व्हील कवर्स (Wheel Covers), पैसेंजर एयरबैग (Passenger Airbag), फ्रंट फॉग लाइट (Fog Lights – Front), पावर विंडोस रियर (Power Windows Rear), पावर विंडोस फ्रंट (Power Windows Front),पावर बूट (Power Boot), हीटर (Heater), Adjustable Steering और Rear Seat Centre Arm Rest जैसे फीचर्स दिए जा रहे हैं।

Tigor CNG सेफ्टी फीचर्स

Tigor CNG में सीट बेल्ट वार्निंग (Seat Belt Warning), डोर अजर वार्निंग (Door Ajar Warning), इंजन इम्मोबिलाइज़र (Engine Immobilizer), क्रैश सेंसर (Crash Sensor), ड्राइवर एयरबैग (Driver Airbag), पैसेंजर एयरबैग (Passenger Airbag), Day & Night Rear View Mirror, Passenger Side Rear View Mirror, स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक (Speed Sensing Auto Door Lock), Pretensioners & Force Limiter Seat belts और EBD जैसी खूबियां सेफ्टी को उम्दा बनाने के लिए दी जाने वाली हैं।

tigor-cng

ये भी पढ़ें: भारत आ रही है 500km रेंज वाली Skoda Enyaq iV, kia ev6 को आया बुखार

Tigor CNG कीमत

8.11 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में आने वाली इस कार को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही माध्यम से बुक कर सकते हैं। ऑफर्स, प्राइस और फाइनेंस के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए नजदीकी शोरूम में विजिट कर सकते हैं।

Latest posts:-

रितेश सिंह पिछले 12 सालों से पत्रकारिता में हैं। मूलरूप से सिवान बिहार के रहने वाले रितेश इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बाद डिजिटल मीडिया का भी अनुभव रखते हैं। फिलहाल, ऑटो खबरी में बतौर सीनियर एडिटर कार्यरत हैं। नोएडा के UPTU से पढ़ाई के बाद तिरंगा टीवी जैसे बड़े चैनल से करियर की शुरुआत करते हुए , DW हिन्दी जैसे चैनलों के लिए फ्रीलांस भी कर चुके है। रितेश ऑटो के आलावा दुनिया, बिजनेस, धर्म जैसे बीट पर काम कर चुके हैं। इसके आलावा रितेश ने Xs worldwide, expoodle, HCL जैसे कंपनियों के लिए भी काम किया हैं।