Bolero Power Plus के नए मॉडल को देख चकराया लड़कों का माथा, 7.43 लाख रूपए…!

Bolero Power Plus

ग्रामीण भारत में पसंद की जाने वाली बेहतरीन कारों में सबसे पहला नाम आता है Mahindra Bolero Power Plus, ये कार कम कीमत में आज भी सभी को अपनी ओर आकर्षित करती है। लेकिन अभी जो तस्वीर आप देख रहे हैं, ये मौजूदा वेरिएंट का फेसलिफ्ट मॉडल है और इसमें फीचर्स भी नए होने वाले हैं। इस तस्वीर को लेकर अभी तक कोई सुचना सामने नहीं आयी है, परन्तु ये माना जा रहा है की जल्द ही महिंद्रा इसे लेकर कोई ऐलान कर सकती है। कार का लुक पिछले मॉडल से एकदम अलग और दमदार है, इसमें खूबियां भी अलग स्तर की मिलने वाली हैं। जैसे ही इसमें मिलने वाले फीचर्स के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी सामने आती है, हम आपके लिए लेकर आएंगे। आइए उससे पहले जानते हैं की मौजूदा वेरिएंट में कौन-कौन से फीचर्स मिलते हैं और क्या है इसकी शुरुआती कीमत,

इंजन

Mahindra Bolero Power Plus में आपको 1493 सीसी का mHAWK D70 Diesel इंजन मिलता है, इसमें 1400-2200 आरपीएम पर 195Nm का पीक टॉर्क और 3600 आरपीएम पर 70bhp की पावर पैदा करने की क्षमता है। बोलेरो के किसी भी मॉडल में मिलने वाले इंजन से इसे बेहतर माना गया है,

फीचर्स

SUV बॉडी पर आने वाली इस 7 सीटर कार में, मैन्युअल ट्रन्समिशन के साथ 5 स्पीड गेयर बॉक्स का सपोर्ट मिलता है। पावर स्टेरिंग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, व्हील्स कवर जैसी बेसिक खूबियां इस कार को पहले के समय में सबसे अलग बनाती हैं। अगर आप Bolero Power Plus से लंबी दूरी तय करने की सोच रहे हैं फिर ये कार एक बेहतर विकल्प हो सकती है, इसमें कंपनी ने 60 लीटर का फ्यूल टैंक दे रखा है। दावे के अनुसार Bolero Power Plus एक लीटर फ्यूल में बड़ी ही आसानी से 16 किलोमीटर तक की दूरी तय कर लेती है,

ये भी पढ़ें:Maruti Swift के नए लुक पर आया लड़कों का दिल, फीचर्स सुन, अपनी सबसे प्यारी…!

कीमत

Mahindra Bolero Power Plus को भारत में 7.43 लाख रूपए की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया गया था, ये कीमत इसके टॉप मॉडल के साथ 9.08 लाख रुपये तक जाती है। बाकी कंपनी इसके साथ कुछ बेहतरीन ऑफर भी पेश करती है, पिछले साल ही बोलेरो के एक नए संस्करण Bolero Neo को लॉन्च किया गया था और अब इसके भी अपडेटेड मॉडल Bolero Neo Plus को लॉन्च करने की बात चल रही है

Latest posts:-

जया सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2020 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर डिजिटल मीडिया का अनुभव रखती हैं। अपने करियर में ऑटो-गैजेट्स आदि पर लेख लिख चुकी हैं। फिलहाल, जया सिंह ऑटो खबरी की ऑटो न्यूज वेब साइट में बतौर लेखक काम कर रही हैं।