Maruti Swift के नए लुक पर आया लड़कों का दिल, फीचर्स सुन, अपनी सबसे प्यारी…!

Swift

Maruti Swift: Suv गाड़ियों की बढ़ती मांग के बीच कार निर्माता एक के बाद एक नए मॉडल पेश कर रहे हैं, आज हम आपको मारुती सुजुकी की एक कांसेप्ट कार दिखा रहे हैं, इस तस्वीर में मौजूद गाड़ी को मारुती swift नाम दिया गया है। कार का लुक बेहद ही शानदार है और फीचर्स भी दमदार होने की बात सामने आ रही है, ऐसा माना जा रहा है की कंपनी अपनी इस गाड़ी को अगले महीने जापान में लॉन्च कर सकती है और इसके कुछ समय बाद ही ये भारत में भी आएगी।

maruti swift next gen को लॉन्च करने की बातें पिछले एक साल से हो रही हैं, लेकिन अब इस तस्वीर के आने से कस्टमर्स में थोड़ा उत्साह बढ़ने वाला है। नए रंग और रूप में नजर आ रही maruti swift next gen के फीचर्स अभी तक सामने नहीं आए हैं, लेकिन अभी हम आपको कुछ बेसिक जानकारियां देने वाले हैं, जो लगभग सभी गाड़ियों में होती हैं और कुछ ऐसे भी हैं जिन्हें हाल-फ़िलहाल में पेश किया गया है।

अपनी गाड़ियों में फीचर्स देने के ममले में मारुती सुजुकी भारत की सबसे बेहतरीन कंपनी रही है और आने वाले समय में ये और भी दमदार गाड़ियां लॉन्च करेगी, लेकिन maruti swift next gen में मिलने वाले फीचर्स सबसे अलग हो सकते हैं। बाकी नई गाड़ियों की ही तरह इसमें भी पावर स्टेरिंग, पावर विंडो फ्रंट, पैसंजर एयर बैग, ड्राइवर एयर बैग और एयर कंडीशनर जैसी खूबियां मिलने वाली हैं,

अगर नए फीचर्स देखें तो, पार्किंग सेंसर, आटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और टच स्क्रीन डिस्प्ले का सपोर्ट मिलने वाला है। जानकारों की मानें तो कार के इंजन में बदलाव शायद ही हो, क्योंकि पिछले मॉडल के इंजन ने बड़ी मात्रा में कस्टमर्स को आकर्षित किया था। अगर आपको नहीं पता तो बता दें की swift, भारत में maruti की सबसे अधिक बिकने वाली गाड़ियों में से एक है और आज भी इसकी डिमांड बनी हुई है।

ये भी पढ़ें:Viral Video: बीच सड़क पर दिखा Mahindra और Maruti का अनोखा प्यार की लोग बोले मेरी गर्लफ्रेंड भी फेल!

नए प्लान के मुताबिक maruti swift next gen को अगले महीने लॉन्च होने जा रही Maruti Jimny के बाद सबके सामने लाया जाएगा, कार के बाकी फीचर्स भी उसी वक़्त साझा किए जाएंगे। अभी कंपनी के पास Maruti Jimny के साथ Maruti Fronx जैसी एक दमदार कार भी है, इनमें मिलने वाले फीचर्स भी शानदार हैं

Latest posts:-

1 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह ऑटो खबरी को अपने कार्यों से योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष (ऑटो न्यूज़, न्यू लॉन्च, ऑटो रिव्यू, अपकमिंग वाहन, इलेक्ट्रिक गाड़िया, कार/बाइक ऑफर, इत्यादि) बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को ऑटो खबरी के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2022 में SN Media ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब ऑटो खबरी को योगदान दे रहे हैं।