Maruti Suzuki की दमदार कारों की लिस्ट में शामिल रही Alto 800 को साल की शुरुआत में ही मार्केट से हटा लिया गया था। कंपनी द्वारा जारी एक बयान में ये सुनने को मिला की, अब वो अपना पूरा ध्यान Alto k10 पर लगाने वाली है, लेकिन मीडिया में कुछ और ही बातें चल रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Alto 800 को एक नए अवतार में लॉन्च किया जाएगा, मुमकिन है की ये कार suv बॉडी पर आए। अगर Alto 800 suv बॉडी पर आती है, तो जाहिर तौर पर फीचर्स भी एडवांस और स्मार्ट होंगे। जानकारों के मुताबिक कुछ फीचर्स और स्पेसिफिकेशन पुराने मॉडल से लिए जा सकते हैं। चलिए जानते हैं इसके पिछले मॉडल में मिलने वाली खूबियों के बारे में।
796cc का F8D Petrol Engine इंजन इस कार की सबसे बड़ी ताकत थी, इसमें 6000rpm पर 40.36bhp की पावर और 3500rpm पर 60Nm का टॉर्क जेनेरेट करने की क्षमता थी। मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ मिलने वाले 5 स्पीड गियर बॉक्स पहले की ही तरह अगले वैरिएंट में जारी रह सकते हैं। सूचना के मुताबिक नए मॉडल में भी CNG फ्यूल टैंक दिया जाएगा, हालांकि ये प्राइमरी फ्यूल टैंक होगा।
पावर स्टीयरिंग (Power Steering), एयर कंडीशनर (Air Conditioner), हीटर (Heater), रियर सीट हेडरेस्ट (Rear Seat Headrest), पार्किंग सेंसर (Parking Sensors), फैब्रिक अपहोल्स्ट्री (Fabric Upholstery), डिजिटल क्लॉक (Digital Clock), ड्यूल टोन डैशबोर्ड (Dual Tone Dashboard), अडजस्टेबल हेडलाइट्स (Adjustable Headlights) जैसे फीचर्स नए मॉडल में दिए जाने वाले हैं।
ये भी पढ़ें: पार्किंग में खड़ी दिखी Kia Sportage 2023, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन वाली पर्ची हुई…
इसके साथ मैन्युअली अडजस्टेबल एक्सट रियर व्यू मिरर (Manually Adjustable Ext. Rear View Mirror), व्हील कवर्स (Wheel Covers), हलोजन हेडलैम्प्स (Halogen Headlamps), ड्राइवर एयरबैग (Driver Airbag), पैसेंजर एयरबैग (Passenger Airbag), रियर सीट बेल्ट (Rear Seat Belts), सीट बेल्ट वार्निंग (Seat Belt Warning), क्रैश सेंसर (Crash Sensor) और EBD जैसे सेफ्टी फ़ीचर्स सफर को सुरक्षित बनाने वाले हैं।
Alto 800 के नए मॉडल में टच स्क्रीन डिस्प्ले दिया जाएगा, इसमें नेविगेशन, डिजिटल क्लॉक, डिजिटल ओडोमीटर, म्यूजिक कंट्रोल, लोकेशन, कैमरा एक्सेस और मोबाइल कनेक्टिविटी की सुविधा भी दी जाने वाली है। कंपनी से जुड़े एक सूत्र के मुताबिक अभी Alto 800 को लॉन्च करने की तारीख तय नहीं हुई है, लेकिन उम्मीद है की साल के अंत तक इसे पेश किया जा सकता है। Maruti Suzuki अभी Maruti Jimny की लॉन्च को लेकर तैयारियों में जुटी हुई है।
Latest posts:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी