Safari facelift: ऑटोमोबाइल मार्केट में बढ़ते कम्पटीशन को देखते हुए वाहन निर्माता कंपनियों को नए प्रोजेक्ट और प्रोडक्ट पर काम करना होगा। इसी कड़ी में देश की सबसे शानदार suv कारों में शामिल रही Safari को भी अपडेट करने की बात चल रही है। पिछले दिनों जारी एक मीडिया रिपोर्ट में ये बात सामने आई थी की Tata motors अपनी Safari के facelift वरिएंट को लॉन्च करने वाली है और अब जो ख़बरें आ रही हैं, उनके मुताबिक इस कार की टेस्टिंग भी शुरू हो चुकी है।
स्पॉट की गई Safari facelift के डिज़ाइन में कोई खास बदलाव नजर नहीं आ रहा है, हालांकि अलॉय व्हील्स बदल चुके हैं। जानकारों के मुताबिक सफारी के फेसलिफ्ट मॉडल में दिए जाने वाले फीचर्स तो अपडेट होंगे, लेकिन इसके स्पेसिफिकेशन्स में बदलाव की गुंजाईस काफी कम है। चलिए जानते हैं कुछ ऐसे फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में, जो नए मॉडल में भी जारी रहने वाले हैं।
suv बॉडी पर आने वाली सफारी एक 6 सीटर कार है, 1956cc का इंजन डिस्प्लेसमेंट इसकी सबसे बड़ी ताकत, ये Kryotec 2.0 L Turbocharged मोड पर डिज़ाइन किया गया है। इस इंजन में 3750rpm पर 167.67bhp की पावर और 1750-2500rpm पर 350Nm का टॉर्क देने की क्षमता है। सफारी के इंजन को 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है, जोकि आपके कम्फर्ट के मुताबिक एडजस्ट भी हो सकता है।
ये भी पढ़ें: Mahindra Bolero के 2024 मॉडल से पहले Bolero Neo के फीचर्स ने मचाया बवाल
15.65 – 25.02 लाख रुपये में आने वाली Safari के फ्रंट में Independent Lower Wishbone McPherson Strut with Coil Spring & Anti Roll Bar और रियर में Semi Independent Twist Blade with Panhard Rod and Coil Spring सस्पेंशन दिया जाता है। टिल्ट और टेलीस्कोपिक वे में अडजस्टेबल पावर स्टीयरिंग ड्राइविंग एक्सपीरियंस को बेहतर से बेहतरीन कर देता है। वहीं सेफ्टी लेवल को इनहेंस करने के लिए फ्रंट और रियर दोनों साइड में डिस्क ब्रेक दिया हुआ है।
Safari facelift में दिए जाने वाले फीचर्स जरुरत के अनुसार अपडेट और बदले जाने वाले हैं, एक्सपर्ट्स के मुताबिक कार के इंटीरियर में थोड़ा-बहुत बदलाव करते हुए स्पेस बनाने की कोशिश की जा सकती है, इससे जाहिर तौर पर सफर में सहूलियत होगी। कार के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए थोड़ा इंतजार करना हो सकता है।
Latest posts:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी