दो साल पहले ही अपडेट होने जा रही है Royal Enfield Bullet 2025, मिलेगा डिजिटल कंसोल सिस्टम?

royal-enfiled-bullet

90 के दशक से लेकर आज तक भारतीय ग्राहकों के दिल में बसने वाली रॉयल इनफील्ड बुलेट को लेकर कंपनी ने एक नया अपडेट दिया है। इस अपडेट में कहा जा रहा है कि कंपनी अपने बुलेट को एक नए अपडेट के साथ मार्केट में लॉन्च करना चाहती है। हालांकि अभी तक इस खबर को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। फिलहाल, यह खबरें कुछ मीडिया रिपोर्ट द्वारा सामने आ रही है। कहा जा रहा है कि इस अपडेट की बड़ी वजह आज के मार्केट को समझ कर आगे बढ़ना है।

आज के इस खबर में हम आपको Royal Enfield Bullet से संबंधित वह सभी जानकारियां देने वाले हैं जो कि नए अपडेट (2025) के साथ आ सकते हैं। इसमें इसके फीचर से लेकर के इंजन पावर और माइलेज से लेकर के कीमत सभी चीजें शामिल होंगी।

Royal Enfield Bullet 2025 इंजन

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार माना जा रहा है कि इसके इंजन में कोई भी बदलाव नहीं की जाने की संभावना है। मौजूदा मॉडल के तरह इसमें भी आपको 349.34 cc की इंजन देखने को मिल सकती है, जोकि 6100 rpm पर 20.4 PS का पावर देने में सक्षम माना जाता है। इसी के साथ इस क्रूजर बाइक के दोनों टायरों में डिस्क ब्रेक का इस्तेमाल किया जा सकता है।

Royal Enfield Bullet 2025 फीचर्स

कुछ खास फीचर्स के मद्देनजर इस क्रूजर बाइक में आपको ड्यूल चेन एवीएस, नेवीगेशन और सर्विस ड्यू इंडिकेटर शामिल हो सकते हैं। वहीं, आगे कुछ बेसिक तौर पर एनालॉग स्पीडोमीटर, डिजिटल ऑडोमीटर, डिजिटल ट्रिपमीटर, डिजिटल टेकोमीटर और फ्यूल गेज जैसे कुछ और फीचर्स भी जोड़ी जा सकती है।

ये भी पढ़ें: टेस्टिंग के दौरान स्पॉट की गई Apache RTR 310, इंजन में दिखेगी RR310 की झलक

Royal Enfield Bullet 2025 माइलेज

माइलेज के मामले में बुलेट को काफी कम आंका जाता है। लेकिन कहा जा रहा है कि इस नई अपडेट में इसके माइलेज को भी बढ़ाया जा सकता है। लॉन्ग टूर के मद्देनजर इस बाइक में आपको लगभग 14 लिटर का फ्यूल टैंक देखने को मिल सकता है। साथ ही यह बाइक लगभग 35 kmpl तक का माइलेज दे सकता है।

Royal Enfield Bullet 2025 कीमत

क्योंकि इसके फीचर्स और माइलेज को बढ़ाई जाने की बात हो रही है, इसलिए इसकी कीमत भी थोड़ी बढ़ाई जा सकती है। बताया जा रहा है कि शुरुआती एक्स शोरूम कीमत लगभग 1.97 लाख रुपए हो सकती है।

Latest posts:-

रितेश सिंह पिछले 12 सालों से पत्रकारिता में हैं। मूलरूप से सिवान बिहार के रहने वाले रितेश इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बाद डिजिटल मीडिया का भी अनुभव रखते हैं। फिलहाल, ऑटो खबरी में बतौर सीनियर एडिटर कार्यरत हैं। नोएडा के UPTU से पढ़ाई के बाद तिरंगा टीवी जैसे बड़े चैनल से करियर की शुरुआत करते हुए , DW हिन्दी जैसे चैनलों के लिए फ्रीलांस भी कर चुके है। रितेश ऑटो के आलावा दुनिया, बिजनेस, धर्म जैसे बीट पर काम कर चुके हैं। इसके आलावा रितेश ने Xs worldwide, expoodle, HCL जैसे कंपनियों के लिए भी काम किया हैं।