बिल्डिंग के पार्किंग में खड़ी दिखी Harrier facelift 2023, सफारी से काफी कुछ…

harrier-facelift

Tata motors अपनी Harrier और Safari के फेसलिफ्ट वैरिएंट को लॉन्च करने के लिए तैयार है। ये दोनों गाड़ियां आने वाले समय में धमाल मचाते नजर आने वाली हैं, क्योंकि इनके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स में काफी कुछ नया और एडवांस देखने को मिलने वाला है। कुछ समय पहले ही सफारी फेसलिफ्ट (safari facelift) को टेस्टिंग के दौरान देखा गया था और अब Harrier facelift को पार्किंग लॉट में स्पॉट किया गया है। नए फ्रंट फेशिया, नए अलॉय व्हील, वर्टिकल हेडलाइट, एलईडी लाइट्स, एलईडी डीआरएल सिग्नेचर और बड़ी ग्रिल के साथ कार का बाहरी लुक बेहद ही शानदार हो जाता है।

इन सभी बातों के साथ एक संभावना ये भी जताई जा रही है की टाटा कंपनी Harrier facelift साथ अपनी कंपनी के नए लोगो डिज़ाइन को भी जारी कर सकती है, जोकि सबसे पहले टाटा अविन्या (tata avinya) में देखने को मिला था। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक इस कार के XZ+ या XZ+ (O) ट्रिम में पैनोरोमीक सनरूफ देखने को मिल सकता है। अंदर की तरफ, सफारी फेसलिफ्ट टेस्ट म्यूल जैसा ही डैशबोर्ड दिया गया है। इसमें नया क्लाइमेट कंट्रोल पैनल है जिसमें नया टच और टॉगल कंट्रोल मिलेगा। कार के साथ कंपनी एक नए स्टीयरिंग व्हील को भी सबके सामने रखने वाली है, इसके बीच में डिजिटल डिस्प्ले होगा।

ये भी पढ़ें: दो साल पहले ही अपडेट होने जा रही है Royal Enfield Bullet 2025, मिलेगा डिजिटल कंसोल सिस्टम?

स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक इसमें वही 2.0L टर्बो डीजल (168 bhp, 350 Nm, 6MT, 6TC) दिया जाएगा। इसमें एक 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (170 बीएचपी, एनएम) के साथ डीसीटी गियर बॉक्स जोड़ा जा सकता है। कार में सेफ्टी के लिए भी काफी कुछ नया दिया जा सकता है, जानकारी के मुताबिक इसमें 6 एयरबैग्स के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, क्रैश सेंसर, पावर ब्रेक, ब्रेक असिस्ट, सेंट्रल लॉकिंग और EBD जैसी तमाम सुविधाएं दी जाने वाली हैं।

अन्य फीचर्स के तौर पर कार में एयर कंडीशनर, हीटर, क्लाइमेट कंट्रोल, सीट बेल्ट, सीट बेल्ट वार्निंग, ऑटो हेडलैंप, अडजस्टेबल सीट्स, पावर डोर लॉक, पैसेंजर साइड रियर व्यू मिरर, बूट लाइट, रिमोट इंजन स्टार्ट/स्टॉप, इंजन चेक वार्निंग और आउटसाइड टेम्पेरेचर डिस्प्ले की सुविधा दी जा सकती है, क्योंकि ये फीचर्स आज कम से कम कीमत वाली कारों में भी देखने को मिल रहे हैं।

Latest posts:-

जया सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2020 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर डिजिटल मीडिया का अनुभव रखती हैं। अपने करियर में ऑटो-गैजेट्स आदि पर लेख लिख चुकी हैं। फिलहाल, जया सिंह ऑटो खबरी की ऑटो न्यूज वेब साइट में बतौर लेखक काम कर रही हैं।