सबको धूल चटाने आ गई Renault की Duster 2023, फीचर्स देख लड़कियों ने कहा “पापा दिलाओ न”

renault-duster-2023

ऑटोमोबाइल मार्केट से बाहर हो चुकी Renault Duster को लेकर इस समय सुर्खियां बन रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये कार दोबारा लॉन्च होने जा रही है, लेकिन एक नए अवतार में। आपको बता दें की कुछ वजहों से कंपनी ने इसे बंद कर दिया था, जिसमें एक वजह कम डिमांड भी मानी जाती है। suv सेगमेंट में आने वाली इस कार के फीचर्स तो सही थे, लेकिन इंजन की परफॉरमेंस थोड़ी कमजोर थी। कार के कुछ ओनर्स से बात करने पर पता लगता है की, Renault Duster को मेन्टेन करना Maruti की suv गाड़ियों के मुकाबले थोड़ा महंगा है।

इन्हीं सब कमियों को ध्यान में रखते हुए कंपनी अपनी डस्टर को नए डिज़ाइन के साथ-साथ नए प्लेटफार्म पर विकसित कर सकती है। नया प्लेटफार्म होने से कस्टमर्स को भी आकर्षित करना आसान होगा साथ ही सेल्स को भी बूस्ट मिलने की उम्मीद है। Renault Duster के पिछले मॉडल को 17 अलग-अलग ट्रिम्स में लॉन्च किया गया था, इसमें डीजल और पेट्रोल दोनों ही वैरिएंट शामिल थे।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक डस्टर के नए मॉडल को Renault Duster 2023 के तौर पर पेश किया जाएगा, कार में मिलने वाले कुछ फीचर्स पिछले मॉडल से लिए जा सकते हैं साथ ही नए एडवांस फीचर्स की भी भरमार होने वाली है। शुरुआती तौर पर जो सुचना मिली है, उसके मुताबिक Duster 2023 में स्मार्ट एक्सेस कार्ड एंट्री, कीलेस एंट्री, इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन, ग्लोव बॉक्स कूलिंग, गियर शिफ्ट पैडल, गियर शिफ्ट इंडिकेटर, सेंट्रल कंसोल आर्मरेस्ट, क्रूज कंट्रोल, नेविगेशन सिस्टम, पार्किंग सेंसर, रियर पार्किंग कैमरा, रियर सीट हेडरेस्ट, रियर रीडिंग लैंप, वैनिटी मिरर और ट्रंक लाइट जैसे फीचर्स दिए जाने हैं।

ये भी पढ़ें: लॉन्च के 1 महीने 15 दिन बाद सामने आई Maruti Fronx की सच्चाई, 16 इंच के ड्यूल टोन…

Duster 2023 के सेफ्टी फीचर्स भी उम्दा होने वाले हैं, इसमें हेडअप डिस्प्ले, हिल असिस्ट, ऑटो डोर लॉक/अनलॉक, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर, स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक, एंटी थेफ़्ट अलार्म, क्लच लॉक, EBD, ऑटोमैटिक हेडलैंप, इंजन चेक वार्निंग, क्रैश सेंसर, टायर प्रेशर मॉनिटर, ट्रैक्शन कंट्रोल, सीट बेल्ट वार्निंग, रियर सीट बेल्ट, पैसेंजर एयरबैग, ड्राइवर एयरबैग, साइड कर्टेन एयरबैग, ब्रेक असिस्ट और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम शामिल हैं।

Renault Duster 2023 को 10 लाख रुपये तक की एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया जा सकता है, इसके टॉप मॉडल के साथ कीमत में बदलाव भी संभव है।

Latest posts:-

1 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह ऑटो खबरी को अपने कार्यों से योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष (ऑटो न्यूज़, न्यू लॉन्च, ऑटो रिव्यू, अपकमिंग वाहन, इलेक्ट्रिक गाड़िया, कार/बाइक ऑफर, इत्यादि) बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को ऑटो खबरी के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2022 में SN Media ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब ऑटो खबरी को योगदान दे रहे हैं।