अगर आप भी आने वाले दिनों में एक हैचबैक कार खरीदने की सोच रहे हैं फिर Renault KWID को एक बेहतर विकल्प के तौर पर टेस्ट कर सकते हैं। कार में मिलने वाले फीचर्स अपने आप में बेहद ही दमदार हैं, हालांकि कंपनी ने लॉन्च के बाद से ही KWID में कोई खास अपडेट नहीं दिया है, लेकिन अब ये कड़ी टूटने वाली है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जल्द ही Renault KWID को अपडेट करते हुए नए अवतार में लॉन्च किया जा सकता है। कार में मिलने वाले फीचर्स अपने आप में खास हो सकते हैं। ऑटोमोबाइल एक्सपर्ट्स के मुताबिक Renault KWID में कुछ ऐसे फीचर्स भी मिलेंगे जो पिछले मॉडल में भी दिए गए थे। आइए जानते हैं कार में मिलने वाले फीचर्स से लेकर स्पेसिफिकेशन तक की पूरी जानकारी।
Renault KWID स्पेसिफिकेशन
Renault KWID में 3 सिलिंडर वाला 4 Valves 999cc का 1.0 SCe इंजन दिया गया है, जो 5500 rpm पर 67.06bhp की पावर और 4250 rpm पर 91Nm का टॉर्क देने की क्षमता रखता है। 5 सीटर KWID में 279 लीटर का बूटस्पेस भी दिया जाता है, इससे सफर के दौरान काफी सहूलियत हो जाती है। ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जुड़े 5 स्पीड गियर बॉक्स कार की परफॉरमेंस को कई गुना बेहतर कर देते हैं।
Renault KWID माइलेज
Renault KWID छोटी होने के साथ-साथ माइलेज में देने भी काफी शानदार है। दावे के मुताबिक ये कार 16.0 kmpl तक का माइलेज देती है, जबकि ARAI से इसे 22.3 kmpl माइलेज का सर्टिफिकेट दिया गया है।
Renault KWID फीचर्स
Renault KWID में बेसिक फीचर्स के तौर पर व्हील कवर्स (Wheel Covers), मल्टी फंक्शनिंग व्हील (Multi-function Steering Wheel), टैकोमीटर (Tachometer), इलेक्ट्रॉनिक मल्टी ट्रिपमीटर (Electronic Multi-Tripmeter), फैब्रिक अपहोल्स्ट्री (Fabric Upholstery), लेदर स्टीयरिंग व्हील (Leather Steering Wheel), ग्लोव कम्पार्टमेंट (Glove Compartment), डिजिटल क्लॉक (Digital Clock), डिजिटल ओडोमीटर (Digital Odometer), पावर ऐंटेना (Power Antenna), रियर स्पॉइलर (Rear Spoiler), क्रोम ग्रिल (Chrome Grille), हलोजन हेडलैम्प्स (Halogen Headlamps) और रूफ रेल (Roof Rail) दिया जा रहा है।
ये भी पढ़ें:1 साल पहले ही लीक हुए Baleno 2024 के फीचर्स, Nexa के बाहर पुलिस
Renault KWID सेफ्टी फीचर्स
कार में सेफ्टी फीचर्स का बेहतर होना सबसे जरुरी है और Renault KWID में सेफ्टी के लिए ड्राइवर एयरबैग (Driver Airbag), पैसंजर एयरबैग (Passenger Airbag), एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (Anti-Lock Braking System), सेंट्रल लॉकिंग (Central Locking), पावर डोर लॉक्स (Power Door Locks), चाइल्ड सेफ्टी लॉक्स (Child Safety Locks) रियर सीट बेल्ट्स (Rear Seat Belts), सीट बेल्ट वार्निंग (Seat Belt Warning), ट्रैक्शन कंट्रोल (Traction Control), अडजस्टेबल सीट्स (Adjustable Seats), टायर प्रेशर मॉनिटर (Tyre Pressure Monitor), क्रैश सेंसर (Crash Sensor) और इंजन चेक वार्निंग (Engine Check Warning) जैसे फीचर्स जोड़े गए हैं।
Latest posts:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी