1 साल पहले ही लीक हुए Baleno 2024 के फीचर्स, Nexa के बाहर पुलिस

baleno-sports-2023

कार निर्माता कंपनी मारुती सुजुकी की Baleno, मारुती की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से है। इस कार के चाहने वाले हमेशा ही इसके नए मॉडल की इंतजार करते रहते हैं। वहीं, कुछ मीडिया रिपोर्टस की माने तो जल्द ही मारुती सुजुकी अपनी नई Baleno 2024 को मार्केट में उतारने वाली है। हालांकि, इसको लेकर कंपनी के तरफ से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन मीडिया रिपोर्टस में इसकी चर्चा जोरो-सोरो से चल रही है। रिपोर्टस में बताया जा रहा है कि इसमें कुछ एडवांस फीर्चस के साथ ही लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा।

फिलहाल, भारतीय मार्केट में Baleno के कुल 9 वेरिएंट है, जो कि पेट्रोल और सीएनजी दोनों में आती है। कार के हर एक वेरिएंट का अलग-अलग प्राइस रेंज है। जिसमें की बेस वेरिएंट 6.61 लाख रुपये (एक्स शोरुम प्राइस) और सबसे टॉप वेरिएंट 9.88 लाख रुपये (एक्स शोरुम प्राइस) की आती है। आपको बता दें की, यह कार ऑटोमेटिक और मैनुअल दोनों ट्रांसमिशन विकल्प के साथ आती है। वहीं, अगर इस कार के एवरेज की बात की जाए तो यह कार एक लीटर पेट्रोल में 22.94 किलोमीटर तक का माइलेज और एक किलोग्राम सीएनजी में 30.61 किलोमीटर तक का माइलेज दे देती है।

Upcoming Maruti Suzuki Baleno 2024 फीचर्स

रिपोर्टस की माने तो मारुती सुजुकी Baleno 2024 में कुछ खास फीर्चस के नाम पर 360 डिग्री कैमरा, 8 इंच का स्मार्टप्ले प्रो इंफोटेनमेंट सिस्टम और हेड-अप डिस्प्ले दी जा सकती है। वहीं, बेसिक के तौर पर पावर स्टीयरिंग, पावर विंडो, फ्रंट एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, एयर कंडीशनर, ड्राइवर एयरबैग, पैसेंजर एयरबैग, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और फॉग लाइट्स जैसी फीर्चस दी जा सकती है।

ये भी पढ़े: Maruti Baleno vs FRONX: Nexa से लीक हुई खबर, 22kmpl माइलेज बोलकर अपने साथ…

Maruti Suzuki Baleno 2024 इंजन (UPCOMING)

मारुती सुजुकी Baleno 2024 कार में आपको पेट्रोल और सीएनजी वेरिएंट के साथ 4 सिलिंडर का 1250 cc इंजन देखने को मिल सकता है, जो 6000rpm पर 88.50bhp का पावर और 4400rpm पर 113Nm का टॉर्क जेनरेट कर सकता है। साथ ही यह कार अपने पुराने मॉडल की तरह 5 सीटर में हो सकती है।

Maruti Suzuki Baleno 2024 माइलेज

रिपोर्टस के अनुसार Maruti Suzuki Baleno 2024 कार पेट्रोल इंजन के साथ 20.84 किलोमीटर और सीएनजी इंजन के साथ गाड़ी एक किलोग्राम सीएनजी में 28.56 किलोमीटर तक का माइलेज दे सकती है।

Maruti Suzuki Baleno 2024 प्राइस रेंज

नई Baleno 2024 के प्राइस रेंज में फिलहाल कोई खासा बदलाव की उम्मीद नहीं जताई जा रही है। लेकिन कुछ रिपोर्टस की माने तो इसका बेस वेरिएंट 7.43 लाख रुपये (एक्स शोरुम प्राइस) और टॉप वेरिएंट 10.24 लाख रुपये (एक्स शोरुम प्राइस) का हो सकता है।

LATEST POSTS:-

जया सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2020 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर डिजिटल मीडिया का अनुभव रखती हैं। अपने करियर में ऑटो-गैजेट्स आदि पर लेख लिख चुकी हैं। फिलहाल, जया सिंह ऑटो खबरी की ऑटो न्यूज वेब साइट में बतौर लेखक काम कर रही हैं।