Renault Kwid 2025: नए अवतार में धाकड़ फीचर्स लेकर आने वाली है ये कार, देगी दमदार परफॉरमेंस

renault-kwid-2025

Renault Kwid 2025: अपने फीचर्स और डिजाइन के दम पर भारतीय ग्राहकों की पसंदीदा कार बनने वाली Renault Kwid एक बार फिर से ग्राहकों को अपनी और आकर्षित करने के लिए तैयार हो रही है। यह बात हम नहीं कह रहे हैं बल्कि कुछ मीडिया रिपोर्ट द्वारा कहा जा रहा है कि कंपनी Renault Kwid के दूसरे वर्जन पर काम कर रही है। हालांकि, अभी तक कंपनी के तरफ से इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है। लेकिन रेनॉल्ट मोटर कंपनी के सूत्रों का भी यही मानना है कि कंपनी कोई नई कार पर काम कर रही है।

कुछ एक्सपर्ट्स की माने तो साल 2025 तक इस नई कार से पर्दा उठा दिया जा सकता है। लेकिन हम आपको इतना इंतजार नहीं करवाएंगे, बल्कि इस खबर में इस कार से संबंधित सभी जानकारी देंगे।

कार में आने वाली इंजन कैसी होगी?

माना जा रहा है कि कार के इंजन को पहले के मुकाबले अपडेट किया जा सकता है। जहां इसमें आपको एक पेट्रोल और एक सीएनजी इंजन देखने को मिल सकता है। जो कि 1197 cc की हो सकती है। साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि यह 5 सीटर कार आपको ऑटोमेटिक और मैनुअल दोनों ट्रांसमिशन में देखने को मिल सकता है।

कैसा देगा माइलेज

जैसा कि ऊपर बताया गया है इसके इंजन को पहले के मुकाबले अपडेट किया जा सकता है। इसलिए इसकी माइलेज में भी थोड़ी कमी देखने को मिल सकती है। वहीं, खबरों के माध्यम से माना जा रहा है कि पेट्रोल इंजन के साथ यह कार लगभग 23 kmpl तक की माइलेज दे सकती है। साथ ही इसमें आपको लगभग 40 लीटर का फ्यूल टैंक भी देखने को मिल सकता है।

ये भी पढ़ें: क्या भारत में लॉन्च होने जा रही है Tata Nexon Ev Advance? अभी देखें क्या कहती हैं मीडिया रिपोर्ट्स

क्या-क्या नई फीचर्स आने वाले हैं?

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो कुछ नहीं फीचर्स के मद्देनजर इसमें आपको एक सनरूफ और सोनी के 5 बड़े स्पीकर्स देखने को मिल सकते हैं। साथ ही आगे कुछ बेसिक फीचर्स जैसे कि ड्राइवर एयरबैग, पैसेंजर एयरबैग, मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, व्हील कवर, पॉवर स्टियरिंग, पावर विंडोज फ्रंट, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, और एयर कंडीशनर भी जोड़े जा सकते हैं।

क्या होगी कीमत?

इस रेंज में आने वाली बाकी गाड़ियों के मुकाबले इसकी कीमत कम हो सकती है। यानी कि माना जा रहा है इसकी एक्स शोरूम कीमत की शुरूआत लगभग 6 lakh रुपए से हो सकती है।

Latest posts:-

रितेश सिंह पिछले 12 सालों से पत्रकारिता में हैं। मूलरूप से सिवान बिहार के रहने वाले रितेश इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बाद डिजिटल मीडिया का भी अनुभव रखते हैं। फिलहाल, ऑटो खबरी में बतौर सीनियर एडिटर कार्यरत हैं। नोएडा के UPTU से पढ़ाई के बाद तिरंगा टीवी जैसे बड़े चैनल से करियर की शुरुआत करते हुए , DW हिन्दी जैसे चैनलों के लिए फ्रीलांस भी कर चुके है। रितेश ऑटो के आलावा दुनिया, बिजनेस, धर्म जैसे बीट पर काम कर चुके हैं। इसके आलावा रितेश ने Xs worldwide, expoodle, HCL जैसे कंपनियों के लिए भी काम किया हैं।