क्या भारत में लॉन्च होने जा रही है Tata Nexon Ev Advance? अभी देखें क्या कहती हैं मीडिया रिपोर्ट्स

tata-nexon-ev-advance

Tata Nexon Ev Advance: टाटा मोटर्स अपने ग्राहकों के लिए एक नई इलेक्ट्रिक गाड़ी को लॉन्च करने जा रही है। दरअसल कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि टाटा अपने मौजूदा इलेक्ट्रिक कार Nexon के नए वेरिएंट पर काम कर रही है। साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि 2024 के अंत तक इस नए वेरिएंट Tata Nexon Ev Adavnce को लॉन्च कर दिया जा सकता है। मोटर एसपर्टस की माने तो इस नए इलेक्ट्रिक मिनी एसयूवी को मार्केट में लाने की वजह बहुत ही दिलचस्प है। अब इलेक्ट्रिक बाजार काफी तेजी से बढ़ रहा है और कंपनी मौजूदा इलेक्ट्रिक कारों में एडवांस किस्म के फीचर्स का इस्तेमाल नहीं किया गया है।

Tata Nexon Ev कुछ नए और एडवांस फीचर्स और बैटरी के साथ आ सकती है। आगे हम आपको इस इलेक्ट्रिक कार में आने वाले उन सभी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसको लेकर के इसे लॉन्च करने पर विचार किया जा रहा है।

कैसी होगी इस नई इलेक्ट्रिक कार की बैटरी और रेंज

कंपनी के सूत्रों की माने तो टाटा मोटर कंपनी अपने इस Nexon Ev Advance में 39.4 kWh lithium-ion की बैटरी पैक दे सकती है। जिसे फुल चार्ज होने में लम सम 6 घंटे का वक्त लग सकता है। वहीं, अगर इस इलेक्ट्रिक कार को फास्ट चार्जर से चार्ज किया जाए तो इसे फुल चार्ज होने में महज 3 घंटे का वक्त लग सकता है।

साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि एक फुल चार्ज में या इलेक्ट्रिक कार लगभग 400 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है। और इसका बूटस्पेस पहले से भी ज्यादा बड़ा यानी कि 400 लीटर का हो सकता है। एसयूवी बॉडी पर बनी इस इलेक्ट्रिक कार में आपको तीन राइडिंग मोड दिए जा सकते हैं।

ये भी पढ़ें: Maruti Suzuki Eeco में होने वाला है बड़ा बदलाव, ये रही एक्स-शोरूम कीमत और माइलेज की जानकारी

क्या-क्या नया फीचर्स होगा शामिल

टाटा मोटर कंपनी की इस नए वेरिएंट के इलेक्ट्रिक कार में आपको ड्यूल पैन-सुनरूफ, सोनी के 6 बड़े बड़े स्पीकर और वेंटिलेटेड सीट्स जैसी कुछ खास फीचर्स जोड़ी जा सकती है। आगे इसमें आपको पावर स्टेरिंग, पावर विंडो फ्रंट, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, एयर कंडीशनर, ड्राइवर एयरबैग, पैसेंजर एयरबैग, व्हील कवर, और ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसी कुछ और चीजें भी देखने को मिल सकती है।

क्या होगी इस नए इलेक्ट्रिक कार की कीमत

मौजूदा कार के मुकाबले इसकी कीमत थोड़ी ज्यादा हो सकती है। यानी कि इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत लगभग 13.30 लाख रुपए हो सकती है।

Latest posts:-

जया सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2020 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर डिजिटल मीडिया का अनुभव रखती हैं। अपने करियर में ऑटो-गैजेट्स आदि पर लेख लिख चुकी हैं। फिलहाल, जया सिंह ऑटो खबरी की ऑटो न्यूज वेब साइट में बतौर लेखक काम कर रही हैं।