Renault Duster 2024: समय से पहले ही लॉन्च होने जा रही कार, फ्री मिल रहा 50 लीटर फ्यूल…

Renault Duster 2024

Renault Duster 2024: फ्रांस की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनियों में से एक Renault motors, भारत में अपनी सफल गाड़ियों के नए वेरिएंट को लॉन्च करने को लेकर काफी उत्साहित हैं। कंपनी ने अगले कुछ सालों के लिए बड़ा प्लान तैयार किया है, इसके तहत एक के बाद एक नई कारों को लॉन्च किया जाएगा। अभी जो तस्वीर आ देख रहे हैं ये साल 2024 में लॉन्च होने वाली Renault Duster की हो सकती है, इस कार को लेकर ऑटो मार्केट में चर्चा पिछले काफी समय से हो रही है।

ऐसा सुनने में आया है की Renault Duster 2024 को इसी साल दिसंबर में लॉन्च कर दिए जाएगा और अगले साल की शुरुआत में इसकी डिलीवरी भी शुरू हो जाएगी, हालाँकि अभी तक इसे लेकर कंपनी की ओर से कोई अभी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक Renault Duster एक पांच सीटर कार होने वाली है, इसमें 1499 सीसी का इंजन डिस्प्लेसमेंट दिया जा सकता है, साथ ही मैन्युअल ट्रांसमिशन का विकल्प भी।

suv बॉडी पर आने डस्टर में सेफ्टी का खास खयाल रखा जाएगा, अगर इसके पिछले वेरिएंट में मिलने वाली कुछ बेसिक खूबियों पर नजर डालें तो पता चलता है की 8.59 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत में आने वाली इस कार के टॉप मॉडल के लिए कम से कम 14.25 लाख रुपये लगने वाले हैं। 1498 सीसी इंजन डिस्प्लेसमेंट के साथ आने वाली इस कार में मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ 5 स्पीड गेयर बॉक्स का सपोर्ट मिलता है, पावर स्टेरिंग, पावर विंडो फ्रंट, पैसंजर एयर बैग, ड्राइवर एयर बैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, एयर कंडीशनर जैसी खूबियां इसे बाकी गाड़ियों से थोड़ा बेहतर बनाती हैं।

ये भी पढ़ें:लॉन्च से पहले ही लीक हुए Tata Nexon DKL के बेसिक फीचर्स! 650KM रेंज वाली Avinya…

डस्टर के इंजन में 5600 आरपीएम पर 105bhp की पावर और 4000 आरपीएम पर 142Nm का पीक टॉर्क देने की क्षमता मौजूद है। दावे के मुताबिक Renault Duster, एक लीटर फ्यूल में बड़ी ही आसानी से 14 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकती है, लंबे सफर के लिए इसमें 50 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। Renault Duster 2024 में मिलने वाली खूबियां भी काफी हदतक ऐसी ही होने वाली हैं, हालाँकि इसमें भी अपडेट मिलेगा। बाकी की जानकारी के लिए आपको बस कुछ महीने का इंतजार करना होगा

Latest posts:-

जया सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2020 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर डिजिटल मीडिया का अनुभव रखती हैं। अपने करियर में ऑटो-गैजेट्स आदि पर लेख लिख चुकी हैं। फिलहाल, जया सिंह ऑटो खबरी की ऑटो न्यूज वेब साइट में बतौर लेखक काम कर रही हैं।