Volkaswagen Virtus 2025 को लेकर शुरू हुईं तैयारियां, आप भी कर सकते हैं सवारी

volkaswagen-virtus-2025

Volkaswagen Virtus 2025: वैसे तो भारत में Volkaswagen कंपनी के कुछ ही ग्राहक हैं। लेकिन जितने भी इस कंपनी के ग्राहक हैं, उन सभी को कंपनी के नए गाड़ी का हमेशा से इंतजार रहता है। अगर आपको भी Volkaswagen मोटर कंपनी की गाड़ियां काफी अच्छी लगती है तो आज का यह खबर आपके लिए है।दरअसल, कंपनी ने अपनी एक फेमस सेडान कार को अपडेट करने का निर्णय लिया है और सूत्रों की माने तो इस नए अपडेट के बाद कार को 2025 में लॉन्च कर दिया जा सकता है। वहीं, जिस कार को कंपनी अपडेट करने जा रही है वह Volkaswagen Virtus है।

माना जा रहा है कि इस नए अपडेट काफी सारे बदलाव देखने को मिल सकते हैं। हालांकि, इसके डिजाइन को लेकर अभी ज्यादा कुछ नहीं बताया जा रहा है। लेकिन यह जरूर कहा जा रहा है कि इसके इंजन पावर में मेहज थोड़े बहुत बदलाव किए जा सकते हैं, जो कि हम आपको आगे की खबर में बताने वाले हैं।

Volkaswagen Virtus 2025 की इंजन

सूत्रों का मानना है कि जहां पहले इस सेडान कार में दो पेट्रोल इंजन ऑफर किए जाते थे। वहीं, इस नए अपडेट के बाद इसमें मेहज एक पेट्रोल इंजन ऑफर किए जा सकते हैं, जो कि 1498 cc की हो सकती है। और इसी के साथ इस नए अपडेट के बाद भी यह सेडान कार आपको मैन्युअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन में देखने को मिल सकता है।

Volkaswagen Virtus 2025 की माइलेज

जैसा कि सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है इस नए अपडेट के बाद कार की फ्यूल कैपेसिटी पहले के मुकाबले बढ़ाकर 50 लीटर कर दी जा सकती है। और इसी के साथ यह सेडान कार लगभग 17-19 kmpl तक का माइलेज देने में सक्षम हो सकता है।

ये भी पढ़ें: स्पोर्ट्स बाइक मार्केट में तबाही मचाने आ रही है Bajaj Dominar? ये खूबियां हैं कमाल

Volkaswagen Virtus 2025 की फीचर्स

माना जा रहा है कि इस 5 सीटर सेडान कार में काफी सारे नए फीचर्स जोड़े जा सकते हैं। जिसमें कि वेंटीलेटर सीड्स, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, बॉस म्यूजिक सिस्टम, मोबाइल कनेक्टिविटी, नेविगेशन, एयरबैग और ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे तमाम नए फीचर्स जोड़े जा सकते हैं।

Volkaswagen Virtus 2025 की कीमत

माना जा रहा है कि इस नए अपडेट के बाद कार की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत लगभग 12.20 लाख रुपए कर दी जा सकती है।

Latest posts:-

जया सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2020 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर डिजिटल मीडिया का अनुभव रखती हैं। अपने करियर में ऑटो-गैजेट्स आदि पर लेख लिख चुकी हैं। फिलहाल, जया सिंह ऑटो खबरी की ऑटो न्यूज वेब साइट में बतौर लेखक काम कर रही हैं।