Honda SP 125 के 2023 मॉडल को लेकर शुरू हुईं तैयारियां, अभी जानें आखिर क्या होगा खास

honda-sp-125

भारतीय मिडिल क्लास को ध्यान में रखकर तैयार की गई बाइक्स को सफलता मिली ही है, भारत की दूसरी सबसे बड़ी बाइक सेलर कंपनी Honda ने पिछले कुछ समय में अपनी रेंज का विस्तार किया है। पिछले महीने ही कंपनी ने Shine 100 को लॉन्च किया है और अब ये खबर आ रही है की Honda SP 125 को अपडेट किया जा रहा है। काफी साल पहले लॉन्च हुई इस बाइक को अपडेट करने की बातें चल रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बाइक के इंजन और फीचर्स में कोई बदलाव न करते हुए इसके लुक को चेंज किया जा सकता है। आइए एक नजर मौजूदा मॉडल में मिलने वाली खूबियों पर डालते हैं।

Honda SP 125 में 4 stroke, SI Engine इंजन दिया जाता है, ये इंजन 6000 आरपीएम पर 10.9 Nm का टॉर्क और 7500 आरपीएम पर 10.87 PS की पावर जेनरेट करने में सक्षम है। 11.2 लीटर के फ्यूल टैंक के साथ बाइक को लंबे सफर पर लेकर जाने में आसानी होगी। कंपनी के दावे के मुताबिक इसमें 65 kmpl का माइलेज देने की क्षमता है, जोकि कस्टमर्स को सबसे अधिक पसंद आ रहा है।

बाइक को स्टार्ट करने के लिए किक और सेल्फ दोनों ही विकल्प उपलब्ध हैं, इसमें Fuel Injection सप्लाई सिस्टम दिया गया है, जोकि नई तकनीक पर आधारित है। Multiple Wet Clutch के साथ 5 Speed गियर बॉक्स का सपोर्ट दिया जाता है, ये रफ़्तार का मजा देने वाला है। डिजिटल स्पीडोमीटर, सिंगल सीट, पैसेंजर फुटरेस्ट, बॉडी ग्राफिक्स, Average Fuel economy Indicator और Distance to Empty Indicator जैसी खूबियां SP 125 को स्मार्ट बना देती हैं। Silent Start with ACG, Gear position Indicator और Eco Indicator के साथ इसमें कई गुना खूबसूरती आ जाती है।

ये भी पढ़ें: Ather Energy ने जारी किया धांसू फाइनेंस प्लान, अब नहीं करना होगा डाउनपेमेंट

बात डायमेंशन की करें तो Honda SP 125 की लंबाई 2020 mm, चौड़ाई 785 mm और उंचाई 1103 mm है। 790 mm सैडल हाइट के साथ बाइक के व्हील बेस की लंबाई 1285 mm दी हुई है। इन सबके साथ 160 mm का ग्राउंडक्लीयरेन्स भी मिल जाता है। 86,017 रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में उपलब्ध Honda SP 125 के साथ कंपनी अलग-अलग ऑफर्स भी पेश करती है। led हेडलाइट, बल्ब टेललाइट, टर्न सिग्नल लैंप और लो फ्यूल इंडिकेटर भी दिया गया है।

Latest posts:-

आशीष राज पिछले 7 सालों से पत्रकारिता में हैं। मूलरूप से सिवान बिहार के रहने वाले आशीष इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बाद डिजिटल मीडिया का भी अनुभव रखते हैं। फिलहाल, ऑटेो खबरी में बतौर डेस्क इंचार्ज कार्यरत हैं। नोएडा के ISOMES से पढ़ाई के बाद न्यूज24 जैसे बड़े चैनल से करियर की शुरुआत करते हुए , बीबीसी और फर्स्टपोस्ट जैसे चैनलों के लिए फ्रीलांस कर चुके है। आशीष ऑटो के आलावा राजनीति, देश, दुनिया, बिजनेस, धर्म जैसे बीट पर काम कर चुके हैं। आशीष ने 2020 में बिहार विधानसभा चुनाव को अकेले बाइक से कवर किया हैं।